एम्बुलेंस लेने पहुंचे। शनिवार को यह मंदसौर पहुंचे और 1 मई से नए वाहनों का संचालन शुरू होगा। 108 सेवा के जिला प्रबंधक ने बताया कि दो माह बाद दूसरे चरण में करीब 10 नए वाहन मिलेंगे।
जिले में वर्तमान में 8 वाहन 108 में सेवाएं दे रहे हैं। वहीं 16 वाहन जननी एक्सप्रेस में चल रहे लेकिन यह पांच से सात साल पुराने होने की वजह से खराब रहने लगे हैं। किसी के टायर फट रहे तो किसी में अन्य काम आ गया है। जिले के गरोठ क्षेत्र की 108 एम्बुलेंस लंबे समय से ऑफ रोड है। ऐसे में जरूरत पर पास के सुवासरा व शामगढ़ से वाहन को भेजा जाता है। यही हाल कई जगहों पर है। इससे मरीजों को समय पर उपचार सुविधा नहीं मिलती और उन्हें परेशान होना पड़ता है। इसी तरह जिले की आधे से अधिक एम्बुलेंस महीने में पांच से सात दिन मेंटेनेंस के नाम पर ड्युटी पर नहीं होते है तो लोगों को असुविधा होती है और निजी एम्बुलेंस व अन्य वाहन का सहारा लेना पड़ता है जो इन एम्बुलेंस के मिलने के बाद अब दूर हो गा। एम्बुलेंस सुविधा को अब मिले यह नए वाहन पटरी पर लाएंगे। शासन स्तर से मंदसौर जिले को अभी १६ नई एम्बुलेंस दी जा रही हैं। इसमें 6 नए वाहन 108 में मिलेंगे वहीं करीब 13 नई एम्बुलेंस जननी एक्सप्रेस में संचालित होंगी। इनकी सुविधा1 मई से मिलने लगेगी। इसमें ऑक्सीजन सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी। नई एम्बुलेंस लेने के लिए जिला अस्पताल का स्टॉफ भोपाल पहुंचा था। यह वाहन शनिवार को मंदसौर पहुंच गए है।
जिले में वर्तमान में 8 वाहन 108 में सेवाएं दे रहे हैं। वहीं 16 वाहन जननी एक्सप्रेस में चल रहे लेकिन यह पांच से सात साल पुराने होने की वजह से खराब रहने लगे हैं। किसी के टायर फट रहे तो किसी में अन्य काम आ गया है। जिले के गरोठ क्षेत्र की 108 एम्बुलेंस लंबे समय से ऑफ रोड है। ऐसे में जरूरत पर पास के सुवासरा व शामगढ़ से वाहन को भेजा जाता है। यही हाल कई जगहों पर है। इससे मरीजों को समय पर उपचार सुविधा नहीं मिलती और उन्हें परेशान होना पड़ता है। इसी तरह जिले की आधे से अधिक एम्बुलेंस महीने में पांच से सात दिन मेंटेनेंस के नाम पर ड्युटी पर नहीं होते है तो लोगों को असुविधा होती है और निजी एम्बुलेंस व अन्य वाहन का सहारा लेना पड़ता है जो इन एम्बुलेंस के मिलने के बाद अब दूर हो गा। एम्बुलेंस सुविधा को अब मिले यह नए वाहन पटरी पर लाएंगे। शासन स्तर से मंदसौर जिले को अभी १६ नई एम्बुलेंस दी जा रही हैं। इसमें 6 नए वाहन 108 में मिलेंगे वहीं करीब 13 नई एम्बुलेंस जननी एक्सप्रेस में संचालित होंगी। इनकी सुविधा1 मई से मिलने लगेगी। इसमें ऑक्सीजन सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी। नई एम्बुलेंस लेने के लिए जिला अस्पताल का स्टॉफ भोपाल पहुंचा था। यह वाहन शनिवार को मंदसौर पहुंच गए है।
एक साथ निकला कारवां
जिले में पहुंची १६ एम्बुलेंस को कारवां एक साथ जिला चिकित्सालय पहुंचा तो शहर के प्रमुख मार्गों से भी गुजरा। सांसद सुधीर गुप्ता भी यहां पहुंचे तो अस्पताल स्टॉफ भी मौजूद था। अब यह एम्बुलेंस वाहन जरुरत के अनुसार जिले में वितरित किए जाएंगे और एक दो दिन में सभी जगहों पर एम्बुलेंस पहुंच जाएगी और इसकी सुविधा भी शुरु हो जाएगी।