script

कार में बैठकर IPL मैच पर लगा रहे थे लाखों के दांव, पुलिस ने दो सटोरियों को दबोचा

locationमंदसौरPublished: Nov 06, 2020 08:57:03 pm

Submitted by:

Shailendra Sharma

बायपास पर कार खड़ी कर आरोपी करा रहे थे मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के मैच पर सट्टेबाजी..

satta.jpg

मंदसौर. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) पर सट्टेबाजी का एक और मामला मध्यप्रदेश में सामने आया है। इस बार मंदसौर पुलिस ने आईपीएल मैचों पर सट्टा खिलाने वाले दो सटोरियों को गिरफ्तार किया है। सटोरिये काफी शातिर हैं और कार में बैठकर आईपीएल के मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के मैच पर दांव लगवा रहे थे। आरोपियों के पास से 54 हजार रुपए नकद और 18 लाख रुपए से भी ज्यादा का हिसाब किताब मिला है।

कार को बनाया सट्टेबाजी का अड्डा
बायपास पर एक कार में बैठकर चार लोगों आईपीएल मैच पर सट्टा खिलाने की खबर पुलिस को लगी थी। वायडी नगर पुलिस ने इस सूचना को गंभीरता से लिया और जब आरोपियों को पकड़ने पहुंची तो दो आरोपी पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहे लेकिन दो आरोपियों को पुलिस ने पकड़ गया। गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों के नाम लव शर्मा और सतीश रोचवानी हैं। आरोपियों के पास से पुलिस ने 54 हजार रुपए नकद, दो मोबाइल, 18 लाख रुपए से ज्यादा का हिसाब किताब और कार जब्त की है। पुलिस के मुताबिक आरोपी आईपीएल की शुरुआत से ही सट्टेबाजी कर रहे थे। आरोपी इतने शातिर हैं लगातार अपना ठिकाना बदलते थे जिससे कि उनकी लोकेशन ट्रेस न की जा सके। कभी सड़क किनारे कार पार्क कर तो कभी चलती कार में, कभी पार्किंग में कार पार्क कर आरोपी सट्टा खिलाते थे लेकिन इस बार आरोपियों की चालाकी काम नहीं आई और पुलिस उन तक पहुंच गई। फिलहाल पुलिस दोनों आरोपियों से फरार होने वाले दोनों आरोपियों के बारे में पूछताछ कर रही है। पुलिस को सट्टेबाजों के तार दूसरे राज्यों से जुड़े होने का भी शक है।

ट्रेंडिंग वीडियो