script30 पुलिस कर्मियों को बीपी तो 38 मधुमेह की बीमारी से ग्रसित | 30 police personnel suffer from BP and 38 diabetes | Patrika News

30 पुलिस कर्मियों को बीपी तो 38 मधुमेह की बीमारी से ग्रसित

locationमंदसौरPublished: Nov 19, 2019 03:29:40 pm

Submitted by:

Vikas Tiwari

30 पुलिस कर्मियों को बीपी तो 38 मधुमेह की बीमारी से ग्रसित

mandsaur news

mandsaur news

मंदसौर
लायस क्लब द्वारा पुलिस लाईन परिसर में पुलिस विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों का नि:शुल्क मधुमेह, नेत्र, चर्म व रक्तचाप जांच शिविर का आयोजन किया गया।
जिसमें कुल ४५० पुलिस जवानों का परीक्षण हुआ जिसमें ३८ मधुमेहए ३० ब्लॅडप्रेशर के मरीज पाये गये। इस दौरान पुलिस अधीक्षक हितेश चौधरी ने भी अपना परीक्षण गया। पुलिस अधीक्षक चौधरी का स्वागत लायन अध्यक्ष विकास भण्डारी सीए एवं सचिव रत्नेश कुदार ने किया।
इस अवसर पर लायन डॉण् सुरेश पमनानी ने मधुमेहए रक्तचाप के रोगियों को स्वस्थ रहने की जानकारी देते हुए कहा कि आज के विश्व मधुमेह दिवस पर इस रोग में क्या.क्या सावधानियां रखना चाहिए जिस पर पुलिस कर्मियों का ध्यान आकृष्ट किया। आपने कहा कि यह साधारण बिमारी है परन्तु लापरवाही करने पर बहुत घातक हो सकती है। छोटी सी परेशान बड़ा परिणाम भोगना पड़ सकता है। आप लोग समाज के प्रमुख अंग हैए समाज की सेवा करते हैए अपनी लापरवाही एवं गलती बड़ा इल्जाम दे सकती है। इसलिये प्रतिदिन ४० मिनिट व्यायाम करेए सामान्य भोजनए हरी सब्जियों का सेवन खूब करे। समय रहते ध्यान नही दिया तो मधुमेह से किडनी खराब हो सकती हैए उच्च रक्तचाप हो सकता हैए आंखों की रोशनी जा सकती है। मधुमेह बीमारी की जड़ हैए यह अनेक बिमारियों के लश्कर के शरी को खोखला कर देती है। इसलिये पहला सुख निरोगी काया इस बात को ध्यान में रखते हुए अपने शरीर को स्वस्थ बनाये। आरआई सुश्री कविता का सराहनीय योगदान रहा।
इस शिविर में डॉण् प्रदीप चेलावतए डॉण् गुंजन मेहताए डॉण् वलिम एहमद एवं लाभमुनि नेत्र चिकित्सालय की टीम ने अपनी सेवाएं दी। प्रोजेक्टर चेयरमेन संदीप गुप्ताए सिद्धार्थ पोरवालए जितेन्द्र पोरवालए कोषाध्यक्ष पंकज पोरवालए सुरेन्द्र नाहटाए डॉण् देवेन्द्र पुराणिकए सुभाष बग्गाए जगदीश चौधरीए सुरेश फरक्याए डॉण् केण्सीण् श्रीमालए सुनिल विजयवर्गीयए गौरव रत्नावतए आशीषसिंह मण्डलोईए अजय लोढ़ाए लोकेन्द्र धाकड़ए निर्विकार रातडिय़ाए भरत कोठारी उपस्थित थे। विश्व मधुमेह दिवस पर मधुमेह से बचाव व चिकित्सा तथा जीवन शैली से जीता जा सकता है यह संदेश लायंस क्लब मंदसौर ने समाज को दिया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो