script40 wrestlers from MP and Rajasthan showed their strength, won by betti | मप्र व राजस्थान के 40 पहलवानों ने दिखाया दम, दांव लगाकर जीत हासिल की | Patrika News

मप्र व राजस्थान के 40 पहलवानों ने दिखाया दम, दांव लगाकर जीत हासिल की

locationमंदसौरPublished: Sep 27, 2022 10:38:32 am

Submitted by:

Nilesh Trivedi

मप्र व राजस्थान के 40 पहलवानों ने दिखाया दम, दांव लगाकर जीत हासिल की

kusti.jpg
मंदसौर.
मंडी परिवार, नृसिंह घाट रेसलिंग सेंटर एवं जिला कुश्ती संघ द्वारा रविवार को एक दिवसीय कुश्ती दंगल आयोजित किया गया। कृषि उपज मंडी परिसर में आयोजित हुई इस प्रतियोगिता में मंदसौर, नीमच, देवास, प्रतापगढ़, मनासा, गरोठ व ब्यावर के 40 पहलवानों के बीच 20 मुकाबले हुए। इसमें पहलवानों ने स्वयं का बचाव करते हुए विरोधी पहलवान को पटखनी देने के लिए निकाल, इकलंगा, धोबी पछाड़, बांघड़ी सहित सभी तरह के दांव दिखाए। दंगल रात नौ बजे तक चला। विजेता पहलवानों को गदा, शील्ड एवं विजेता पट्टे पहनाकर सम्मान किया गया।
प्रतियोगिता में अतिथि विधायक यशपालसिंह सिसोदिया, नपाध्यक्ष, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष वीरम धनगर, जग्गाखेड़ी सरपंच विनू विनोद गुर्जर, गल्याखेड़ी सरपंच प्रभुलाल माली, मंदसौर दक्षिण मंडल अध्यक्ष अजय आसेरी उपस्थित थे। इस अवसर पर विधायक सिसोदिया ने कहा कि मंदसौर के पहलवानों ने प्रदेश और देश में नाम कमाया है। आज की कुश्ती और कुश्ती के प्रति पहलवानों की ललकता को देखते हुए कहा जा सकता है कि मंदसौर-नीमच के पहलवान क्षेत्र का नाम गौरवाविंत करेंगे। कुश्ती का खेल हमें ताकत, चतुराई और बचाव के गुर सिखाता है। किस तरह स्वयं को हार से बचाकर जीतना है। यह हम कुश्ती से सीख सकते हैं। कुश्ती संघ के अध्यक्ष दिलीप ग्वाला, सचिव मुंशी खां सिंघल, पवन ग्वाला, श्याम बम ग्वाला ने बताया कि प्रतियोगिता में कुल 20 कुश्तियां हुईं। सबसे बड़ी कुश्ती मंदसौर के हेमंत ग्वाला एवं देवास के कुलदीप यादव के बीच हुई। इसमें हेमंत ग्वाला ने जीत हासिल की। इसके अलावा मंदसौर के राहुल सुराह ने देवास के निहाल यादव को पराजित किया। प्रतियोगिता में दो बड़ी कुश्तियों में विजेता पहलवानों को पुरस्कार स्वरूप गदा भेंट की गई। अन्य 18 कुश्ती में विजेताओं को शील्ड भेंटकर सम्मान किया गया। प्रतियोगिता में विजेता एवं उपविजेता रहे पहलवानों को नगद राशि भी पुरूकार स्वरूप भेंट की गई। प्रतियोगिता में विजेता रहने वाले पहलवानों को अर्जुन कुमिया की ओर से एवं उपविजेता पहलवानों को मोहित रियार की ओर से पुरस्कार प्रदान किए गए। प्रतियोगिता में निर्णायक विमल प्रजापति नीमच थे। इस अवसर पर आयोजन समिति के राधेश्याम गुर्जर, गोकुल गुर्जर, राजेश धनगर, श्याम बम ग्वाला, कैलाश ग्वाला मामा, युसुफ मेव, अनिल सुराह, अशोक ग्वाला उपस्थित थे। प्रतियोगिता में संचालक नितिन ब्रिजवानी ने किया।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.