script

मंदसौर व रतलाम जिले से चुराई 8 बाइक, ४ आरोपी गिरफ्तार

locationमंदसौरPublished: Mar 14, 2018 05:37:22 pm

Submitted by:

harinath dwivedi

पिपलियामंडी पुलिस ने किया चोर गिरोह का पर्दाफाश

patrika
मंदसौर. पिपलियामंडी पुलिस ने बाइक चोर गिरोह को पकड़ा है। इनके पास से चोरी की ८ मोटरसाईकिले पुलिस ने जब्त की है। थाना प्रभारी कमलेश सिंगार ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि कनघट्टी रोड तरफ से दो मोटर सायकल एमपी 14 एमएच 8429 हीरो डिलक्स व बजाज डिस्कवर एमपी 14 एमक्यू 3202 आ रही है, यह दोनो बाइके चोरी की है।

उपनिरीक्षक दिलीप राजोरिया द्वारा मय फोर्स के साथ कॉलेज के सामने नाकाबंदी की गई। उक्त दोनो मोटर सायकलों को रोका व मोटर सायकल सवारो से उक्त दोनो मोटर सायकलों के सबंध में जानकारी ली। बाइक सवार लवकुश उर्फ अविनाश धानुका उम्र 21 साल निवासी बेहपुर थाना भावगढ़ व अस्थाई निवास ग्राम सनावदा, मुकेश पिता भंवरलाल धानुका उम्र 22 साल निवासी बेहपुर, पप्पु पिता खेमराज धानुका उम्र 30 साल निवासी सनावदा ने उक्त दोनों मोटर साइकिलें चोरी की होना बताया। इसके बाद पुलिस ने आरोपी मुकेश, पप्पु व अविनाश धानुका से पूछताछ की तो आरोपियों ने समरथ धानुका उम्र 20 साल निवासी अखेपुर के साथ मिलकर पिपलियामंडी, मंदसौर, मल्हारगढ़, कालूखेड़ा जिला रतलाम से बाइक चुराना कबूला। इसके बाद पुलिस ने आरोपियों द्वारा बताए गए सभी स्थानों पर पहुंचकर बाइकें जब्ती में ली। कार्रवाई में सउनि तेजसिह सिसोदिया, कप्तान सिह, महेन्द्र सिह, अंकित जाट सहित अन्य शामिल थे।

ये बाइक हुई जब्त
पुलिस ने आरोपियों द्वारा बताए स्थानों पर पहुंचकर हीरो डीलक्स क्र एमपी 14 एमएच 8 429, बजाज डिस्कवर क्र एमपी 14 एमक्यु 3202, हीरो स्पेलेन्डर प्लस क्र एमपी 14 एमसी 3580, हीरोपेशन क्र एमपी 44 एमबी 06 28 , बजाज डिस्कवर क्र एमपी 14 एमएच 5315, हीरोपेशन प्रो बिना नम्बर की, हीरो प्रो क्रामंक एमपी 13 डीयु 58 53, हीरोपेशन प्रो क्रमांक एमपी 14 एमई 1743 जब्ती में ली। पुलिस ने आरोपियों द्वारा बताए स्थानों पर पहुंचकर हीरो डीलक्स क्र एमपी 14 एमएच 8 429, बजाज डिस्कवर क्र एमपी 14 एमक्यु 3202, हीरो स्पेलेन्डर प्लस क्र एमपी 14 एमसी 3580, हीरोपेशन क्र एमपी 44 एमबी 06 28 , बजाज डिस्कवर क्र एमपी 14 एमएच 5315, हीरोपेशन प्रो बिना नम्बर की, हीरो प्रो क्रामंक एमपी 13 डीयु 58 53, हीरोपेशन प्रो क्रमांक एमपी 14 एमई 1743 जब्ती में ली।

ट्रेंडिंग वीडियो