गुरुनानक देव के जन्मोत्सव के पूर्व सिख समाज द्वारा निकाला गया चल समारोह
मंदसौरPublished: Nov 06, 2022 01:31:14 pm
गुरुनानक देव के जन्मोत्सव के पूर्व सिख समाज द्वारा निकाला गया चल समारोह


गुरुनानक देव के जन्मोत्सव के पूर्व सिख समाज द्वारा निकाला गया चल समारोह
मंदसौर.
सिख समाज द्वारा ८ नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर गुरुनानक देव का ५५३ वां प्रकाशपर्व मनाया जाएगा। इसे लेकर तैयारियों का दौर चल रहा है। नईआबादी सहित शहर में स्थित गुरुद्वारा सहित क्षेत्र में आकर्षक विद्युत सजावट के साथ सजावट की जा रही है।