scriptAdarsh Mandi is not unique in the state where guards are running the e | प्रदेश की अनोखी नहीं यह है आदर्श मंडी जहां सुरक्षा के साथ पूरी मंडी चला रहे गॉर्ड | Patrika News

प्रदेश की अनोखी नहीं यह है आदर्श मंडी जहां सुरक्षा के साथ पूरी मंडी चला रहे गॉर्ड

locationमंदसौरPublished: Nov 12, 2022 10:27:10 am

Submitted by:

Nilesh Trivedi

प्रदेश की अनोखी नहीं यह है आदर्श मंडी जहां सुरक्षा के साथ पूरी मंडी चला रहे गॉर्ड

प्रदेश की अनोखी नहीं यह है आदर्श मंडी जहां सुरक्षा के साथ पूरी मंडी चला रहे गॉर्ड
प्रदेश की अनोखी नहीं यह है आदर्श मंडी जहां सुरक्षा के साथ पूरी मंडी चला रहे गॉर्ड

मंदसौर.
प्रदेश की आदर्श मंडी कही जाने वाली शहर की कृषि उपज मंडी में इन दिनों स्टॉफ की कमी है। ऐसे में पूरी मंडी का संचालन सिक्यूरिटी गॉर्ड के भरोसे हो रहा है। मंडी में तीन शिफ्टो में गॉर्ड की ड्युटी सुरक्षा के लिए लगाई जाती है लेकिन इनकी संख्या सिर्फ २६ है जो वर्दी में दिखते है इसके अलावा ३४ अन्य कर्मचारी ऐसे है जो काम तो मंडी के कर्मचारी का का रहे है लेकिन वेतन सिक्यूरिटी गॉर्ड का ले रहे है। यह ३४ गॉर्ड कम्प्यूटर शाखा से लेकर नीलाम के दौरान पर्ची काटने और बोली लगाने के अलावा लाइनमैन के साथ वाहन चलाने तक का काम कर रहे है। यानी एक दिन भी यदि गॉर्ड काम नहीं करेतो मंडी का कामकाज प्रांगण से लेकर सुरक्षा और कार्यालय से लेकर अन्य पूरी तरह ठप हो जाएगा।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.