कांग्रेस उम्मीदवारों ने सूची जारी होने से पहले कर दिया
नामांकन करना शुरु
शामगढ़.
नगर परिषद चुनाव को लेकर नाम निर्देशन प्रक्रिया में बुधवार को नामांकन का दौर राजनीतिक दलों की और से शुरु हुआ। हालंाकि अभी टिकिट जारी नहीं हुए है लेकिन दलों से समर्थित उम्मीदवारों ने नामांकन करना शुरु कर दिया है। नगर परिषद शामगढ़ चुनाव को लेकर कुल मतदाता 19368 पुरुष 9887 महिला 9480 वार्ड नंबर 4 में सबसे ज्यादा मतदाता 2254 वार्ड नंबर 12 में सबसे कम मतदाता 620 मतदाता केंद्र 27 हैं। अभी तक कांग्रेस बीजेपी द्वारा पार्षद उम्मीदवारों की फायनल लिस्ट नहीं आई। वहीं शनिवार से चालू हुई नामांकन प्रक्रिया में मंगलवार को सुवासरा रोड स्थित नई तहसील में 3 उम्मीदवारों ने फॉर्म भरे वही बुधवार को तहसीलदार अरविंद सिंह भदोरिया साथी अधिकारियों की उपस्थिति में सुबह 11 बजे वार्ड नंबर 10 में मीनावती निलेश संघवी कांग्रेश समर्पित वार्ड पार्षद उम्मीदवार ने नामांकन भरा। वही दूसरा वार्ड नंबर 7 पंकज मुजावदिया ने भी नामांकन भरा। इस मौके पर कांग्रेस पार्टी के कई पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता जन मौजूद रहे।