ग्रहण के बाद फिर बिखरी दीप पर्व की खुशिया, हर दिन पूजा-अर्चना का चला दौर
मंदसौरPublished: Oct 27, 2022 10:25:23 am
ग्रहण के बाद फिर बिखरी दीप पर्व की खुशिया, हर दिन पूजा-अर्चना का चला दौर


ग्रहण के बाद फिर बिखरी दीप पर्व की खुशिया, हर दिन पूजा-अर्चना का चला दौर
मंदसौर.
दीपोत्सव के बाद सूर्यग्रहण आया। ग्रहण का असर हटा तो एक दिन बाद ही सही लेकिन दीप पर्व की फिर से जिले में रंगत नजर आई। बुधवार को समूचे जिले में गोधन की पूजा पशुपालको व सामाजिक संस्थाओं ने की तो महिलाओं ने विभिन्न जगहों पर पहुंचकर गोवर्धन की पूजा अर्चना की। मान्यताओं के अनुसार गोवर्धन पूजा के साथ पड़वा मनाया गया तो वहीं गायों को मेहंदी लगाने के साथ सजाया गया और पूजा-अर्चना की गई। वहीं आज भाई-दूज मनाई जाएगी। ग्वाला समाज द्वारा गायों की पूजा-अर्चना के बाद गायों की दौड़ का आयोजन परंपरा अनुसार शहर में किया गया। आज दीप पर्व का समापन होगा। जिलेभर में बुधवार को दिनभर मेल-जोल का दौर जारी रहा। सोशल मीडिया से लेकर लोगों ने आपस में मिलकर एक-दूसरे को पर्व की बधाई दी।