मिशन मोड में निकायों ने किया आमजन की समस्या का समाधान
निकायों में सडक़, पानी, बिजली से लेकर सफाई और आवारा पशुओं से लेकर अतिक्रमण की शिकायतें अधिकांश होती है। लेकिन इस बार जिले की सभी निकायों ने इंजीनियरों से लेकर शाखाओं के बाबुओं की जवाबदारी तय करते हुए आमजन की समस्याओं के समाधान के लिए मिशन मोड में काम किया और इसके परिणाम भी आए और सभी निकायों ने ए ग्रेड प्रदेश में हासिल करते हुए अपनी रैकिेंग में सुधार किया है। आम तौर पर सीएम हेल्पलाइन में जो शिकायतें होती है उनका फीडबैक भी लिया जाता है तो शिकायतकर्ता संतुष्ट नहीं होते है, लेकिन फरवरी माह में शिकायतें तो हुई लेकिन समाधान होने के साथ संतुष्ट भी हुए ऐसे में निकायों का समाधान पर प्रदर्शन सुधरा और जिले की सभी निकायों ने ए ग्रेड हासिल की है।
नगरी शतप्रतिशत का बेहतर परफार्मेंस तो सबसे कमजोर ८१ फीसदी मंदसौर का
जिले की सभी निकायों में नगरी नगर परिषद का परफार्मेंस सबसे बेहतर रहा है। नगरी ने सीएम हेल्पलाइन में शतप्रतिशत शिकायतों का निराकरण किया है। वहीं मंदसौर का प्रदर्शन सबसे कम रहा है और मंदसौर ने ८१.२७ प्रतिशत तक शिकायतों का निराकरण किया है। हालांकि इस स्थिति में भी मंदसौर नपा ए ग्रेड में शामिल हुई है। प्रदेश स्तर पर निकायों की ग्रेडिंग को लेकर दो ग्रुप बने हुए है। ऐसे में मंदसौर नगर पालिका सहित जिले की सभी १० नगर परिषदों ने भी फरवरी माह में सीएम हेल्पलाइन में शिकायतों के निराकरण में अच्छा काम किया है। ऐसे में उनकी रैकिंग एक रही है।