मंदसौर

जिले में शांति के बीच आज खुलेगें स्कूल-कॉलेज तो रहेगा पुलिस बल तैनात

जिले में शांति के बीच आज खुलेगें स्कूल-कॉलेज तो रहेगा पुलिस बल तैनात

मंदसौरNov 11, 2019 / 03:44 pm

Vikas Tiwari

mandsaur news

मंदसौर.
अयोध्या के बहुप्रतिक्षित फैसले के आने के बाद रविवार को जिले में पूरी तरह शांति रही। पूरे जिले में पुलिस बल तैनात है। शांति और पुलिस बल की तैनाती के बीच सोमवार को स्कूल और कॉलेज खुलेगें। कलेक्टर मनोज पुष्प और पुलिस अधीक्षक हितेश चौधरी ने जिलामुख्यालय पर भी भ्रमण किया। इसके अलावा सुबह से लेकर रात तक पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने अपने-अपने क्षेत्र में पेट्रोलिंग की।
जिलामुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों में निकाला फ्लेग मार्च
ुसुरक्षा के मध्येनजर पुलिस बल की तैनाती के साथ-साथ जिला मुख्यालय सहित कई थानाक्षेत्रों में फ्लेग मार्च निकाला गया। जिलामुख्यालय पर कं ट्रोल रूम से फ्लेग मार्च शुरु हुआ जो महाराणा प्रताप बस स्टेंड से नयापुरा होते हुए बड़ा चौक, धानमंडी, खानपुरा से मंडी गेट मुख्य मार्ग पर होते हुए गांधी चौराहा पहुंचा। यहां से कंट्रोल रूम पहुंच समाप्त हुआ। इसके साथ ही सीतामऊ, दलौदा सहित अन्य थानाक्षेत्रों द्वारा फ्लेग मार्च निकाला गया। पुलिस ने ड्रोन से भी शहर सहित अंचल में जायजा लिया।
१५०० बदमाशों पर पुलिस की कड़ी नजर
पुलिस ने जिले में १५०० बदमाशों को चिह्ंित किया था। पुलिस इन बदमाशों पर कड़ी नजर रखे हुए है। कौन सा बदमाश क्या कर रहा है। किस जगह मौजूद है। इसको लेकर पुलिस पूरी मौके पर तस्दीक कर रही है। जिसकी पूरी रिपोर्ट तैयार की जा रही है। इसके अलावा उन संवेदनशील स्थानों पर पुलिस बल तैनात किया गया है। जहां पर पहले विवाद हो चुके है। उसका हर घंटे पुलिस अधीक्षक रिपोर्ट ले रहे है।
7 आदतन अपराधियों को जिला बदर नोटिस
एसपी हितेश चौधरी द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन सफाया के अंतर्गत विनोद बांछड़ा निवासी जोगी खेड़ा मगरा, सोनू उर्फ चंकी निवासी जोगी खेड़ा मगरा, राहुल बावरी निवासी सोकड़ी, नारायण सिंह राजपूत निवासी छायन, राजा उर्फ बिन्नू उर्फ राजू बावरी निवासी हरमाला, खालिद खा मेवाती निवासी नयापुरा और विनोद उर्फ वीनू गुर्जर निवासी बोरखेड़ा को कलेक्टर मनोज पुष्प द्वारा जिला बदर के नोटिस दिए गए।
इनका कहना…
कलेक्टर मनेाज पुष्प ने बताया कि सोमवार को स्कूल और कॉलेज खुले रहेगें। जिले में पूर्णत शांति है।
पुलिस अधीक्षक हितेश चौधरी ने बताया कि जिले में अभी पुलिस फोर्स तैनात रहेगा। जिले में पूरी तरह शांति है। सभी चिह़्िंत बदमाशों पर पैनी नजर है। सोश्यल मीडिया के लिए गठित टीम लगातार सोश्यल मीडिया पर नजर लगाएं हुए है।

Home / Mandsaur / जिले में शांति के बीच आज खुलेगें स्कूल-कॉलेज तो रहेगा पुलिस बल तैनात

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.