scriptआपदा में रेस्क्यू के लिए किया शिवना में होमगॉर्ड ने अभ्यास | apda prabandhna news | Patrika News

आपदा में रेस्क्यू के लिए किया शिवना में होमगॉर्ड ने अभ्यास

locationमंदसौरPublished: Jun 23, 2019 11:50:50 am

Submitted by:

Nilesh Trivedi

आपदा में रेस्क्यू के लिए किया शिवना में होमगॉर्ड ने अभ्यास

patrika

आपदा में रेस्क्यू के लिए किया शिवना में होमगॉर्ड ने अभ्यास

मंदसौर.
बारिश के दौर में जिले में नदी-नाले उफान पर आने के दौरान इसमें फंसे व्यक्ति और डूबते को बचाने के लिए होमगॉर्ड के जवान इन दिनों शिवना नदी में पहले खूद विपरीत परिस्थिति में तेरने के साथ डूबते को बचाने के लिए अभ्यास कर रहे है। डूबते को किस प्रकार बचाया जा सकता है। रेस्क्यू कैसे करें। स्ट्रेचर की सहायता से नदी के बहाव से डूबते को कैसे बाहर लाए और उसे कैसे कृत्रित सांस पहुंचाई जाए। जिससे उसे बचाया जाए। इन सभी बिंदुओं पर होमगॉर्ड का अमला शिवना मे पूरे दिन मशक्कत करते हुए पूर्वाभ्यास करने में लगा हुआ है।

कल कलेक्टर-एसपी को देंगे डेमो
होमगॉर्ड के जिला सेनानी युवराजसिंह ने बताया कि खिडक़ी माता के समीप शिवना नदी में पानी है। ऐसे में वहा पूरा होमगॉर्ड का अमला आपदा के दौर में लोगों को बचाने के लिए पूर्वाभ्यास कर रहा है। यहां जवानों को आपदा के दौर में रेस्क्यू करने के हर एक तरीके पर प्रशिक्षण दिया जा रहा है। होमगॉर्ड के पास मौजूद संसाधनों का उपयोग करते हुए जवानों को मानसून के पूर्व डूबते को बचाने के लिए तकनीकि पहलूओं पर प्रशिक्षण दिया जा रहा है। एक सप्ताह से चल रहे इस प्रशिक्षण का सोमवार को कलेक्टर मनोज पुष्प व एसपी हितेश चौधरी को डेमो दिखाया जाएगा।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो