scriptगौरव दिवस पर सीएम के आने की मंजूरी तो मिली लेकिन जहां मूर्ति स्थापित होगी वहां काम अब भी अधूरा | Approval was given for the arrival of CM on Gaurav Divas, but where th | Patrika News

गौरव दिवस पर सीएम के आने की मंजूरी तो मिली लेकिन जहां मूर्ति स्थापित होगी वहां काम अब भी अधूरा

locationमंदसौरPublished: Nov 29, 2022 10:27:09 am

Submitted by:

Nilesh Trivedi

गौरव दिवस पर सीएम के आने की मंजूरी तो मिली लेकिन जहां मूर्ति स्थापित होगी वहां काम अब भी अधूरा

गौरव दिवस पर सीएम के आने की मंजूरी तो मिली लेकिन जहां मूर्ति स्थापित होगी वहां काम अब भी अधूरा

गौरव दिवस पर सीएम के आने की मंजूरी तो मिली लेकिन जहां मूर्ति स्थापित होगी वहां काम अब भी अधूरा

मंदसौर.
८ दिसंबर को मंदसौर गौरव दिवस के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के शामिल होने की मंजूरी मिल गई है, लेकिन विडबंना कहे या नपा के अफसरों की लापरवाही जिस जगह पर सीएम को सम्राट यशोधर्मन की प्रतिमा का लोकार्पण करना है। उसी जगह पर फ्लोरिंग से लेकर अन्य काम जो नपा लाखों रुपए लगाकर करवा रही है। वह काम भी अधूरे पड़े है। नपा ने तीन अलग-अलग रुप में काम का ठेका दिया है लेकिन तीनों ही काम अधूरे पड़े है। यहां फर्श से फ्लोरिंग करवाई जा रही है। वहां पहले पैवर ब्लॉक लगे थे उन्हें निकालकर फ्लोरिंग करवा रहे है। तो वहीं गेट से लेकर बाउंड्रीवॉल व अन्य काम भी अधूरा है। अब बचे हुए समय में काम पूरा करना नपा के तकनीकि अमले के लिए चुनौती बन गया है। सीएम के दौरें की मंजूरी मिलने के बाद काम पूरा करवाना इंजीनियरो के सर पर आ गया तो अब खड़े रहकर काम करवा रहे है। हालांकि अभी भी दावा कर रहे है कि दो तीन दिन में पूरा काम हो जाएगा।
गौरव दिवस के लिए तैलिया तालाब पर खर्च होंगे ५० लाख
तैलिया तालाब पर सम्राट यशोधर्मन की जो प्रतिमा लगेंगी उस प्रतिमा के तैयार होने और यहां स्टैंड बनाने का काम नपा ने २० लाख रुपए खर्च किए है तो तालाब पर स्वागत द्वार भी १६ लाख रुपए की लागत का बन रहा है। वहीं पेवर निकालकर फर्श लगाने का काम ११ लाख रुपए खर्च कर किया जा रहा है। इस तरह करीब ४७ लाख व अन्य काम सहित ५० लाख रुपए तालाब पर खर्च किए जा रहे है। लेकिन शुरुआत दौर में धीमी चाल के कारण अब आनन-फानन में काम करना पड़ रहा है। सोमवार को भी नपा के कार्यपालन यंत्री से लेकर सहायक यंत्री व उपयंत्री यहां मौजूद थे। तो वहीं तैलिया तालाब पहुंच मार्ग पर डामरीकरण का काम भी अभी किया जाना है।
कॉलेज ग्राउंड पर होगा गौरव दिवस का कार्यक्रम
आगामी 8 दिसंबर को मंदसौर गौरवदिवस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के आने को मंजूरी मिल गई है। सोमवार को भोपाल मुख्यमंत्री सचिवालय से विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया को सीएम के दौरें की सूचना मिली। सीएम दोपहर ३ बजे मंदसौर आएंगे। इस अवसर पर राजा यशोधर्मन की प्रतिमा का अनावरण तैलिया तालाब पर करेंगे। व कॉलेज ग्राउंड में गौरव दिवस के मुख्य कार्यक्रम में भाग लेंगे। इस दौरान वह स्मारिका का विमोचन भी करेंगे।
समय पर पूरा हो जाएगा काम
नपा के कार्यपालन यंत्री पीएस धार्वे ने बताया कि फ्लोरिंग, गेट व बाउंड्रीवॉल का काम अंतिम दौर में दो-तीन दिन में काम पूरा हो जाएगा। मूर्ति लगाने का स्टैंड बन गया है तो फ्लोरिंग कुछ ही बाकी है। वहीं गेट का भी कुछ ही काम बाकी है।

ट्रेंडिंग वीडियो