scriptगांधीसागर बांध में पानी की आवक तेज, 14 गेट खोले | Arrival of water in Gandisagar dam fast, 14 gates opened | Patrika News
मंदसौर

गांधीसागर बांध में पानी की आवक तेज, 14 गेट खोले

गांधीसागर बांध में पानी की आवक तेज, 14 गेट खोले

मंदसौरAug 30, 2020 / 04:10 pm

Vikas Tiwari

gandhisagar.jpg

mandsaur file photo


मंदसौर
जिले सहित आसपास के जिलेां में लगातार बारिश हो रही है। तेज बारिश के कारण शिवना नदी उफान पर है। गांधीसागर बांध में पानी की आवक लगातार बढ़ रही है। वर्तमान में बांध में चार लाख ५२ हजार ६६५ क्यूसेक पानी की आवक हो रही है और दो लाख ८० हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। पानी की तेज आवक को देखते हुए ९ छोटे गेट एवं बड़े गेट ५ खोल हुए है। गांधीसागर बांध में पानी की आवक सुबह से लगातार बढ़ती जा रही है। तेज आवक के कारण लगातार गेट खोल जा रहे है। शिवना नदी में उफान को देखने के लिए कई लोगों को भीड़ सुबह से लेकर शाम तक रही। वहीं बसई नदी की पुलिया पर कई लोग पानी को देखने के लिए पहुंचे। प्रशासन द्वारा एहतियातन तौर पर सभी जगह बल तैनात कर रखा है। इससे पहले गत रात को कलेक्टर ने गरोठ एसडीएम को गांधीसागर बांध के निचले क्षेत्र में मुनादी कराने के निर्देश दिए थे। उन्होंने कहा था कि संबंधित अधिकारी हमेशा अलर्ट पर रहे तथा निचले क्षेत्रों में लगातार संपर्क में रहे लोगों को जागरूक करें।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो