scriptमंदसौर -आशा कार्यकर्ता हुई संक्रमित, संपर्क को लेकर बड़ी चिंता | ASHA worker infected, great concern about contact | Patrika News

मंदसौर -आशा कार्यकर्ता हुई संक्रमित, संपर्क को लेकर बड़ी चिंता

locationमंदसौरPublished: Jun 16, 2020 10:50:55 pm

Submitted by:

Vikas Tiwari

आशा कार्यकर्ता हुई संक्रमित, संपर्क को लेकर बड़ी चिंता

मंदसौर
प्रशासन को २१३ जांच रिपेार्ट रात को दस बजे मिली। इसमें १९७ रिपोर्ट नेगेटिव आई तो १ रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। पॉजिटिव आई महिला मल्हारगढ़ क्षेत्र की है। जो आशा कार्यकर्ता है। अब आशा कार्यकर्ता के संपर्क में आने वाले की सूची बनाई जा रही है। वहीं १६ रिपोर्ट रिजेक्ट हुई है। तो पुलिस विभाग की चिंता कम नहीं हुई है। इंदौर में भर्ती आरक्षक की दूसरी रिपोर्ट फिर से पॉजिटिव आई है। तो ७० वर्षीय बुजुर्ग जिसकी रिपोर्ट जिला अस्पताल मेंं संदिग्ध आई थी। उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है। हांलाकि बुजुर्ग को इंदौर रैफर किया गया है। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ चौधरी ने बताया कि इंदौर में भर्ती आरक्षक की दूसरी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। मंगलवार को कोरोना वारिसर्य का सम्मान किया गया। इस दौरान एएसपी मनकामना प्रसाद, सीएसपी नरेंद्र सौलंकी सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद थे।
राजस्व अधिकारियों ने फीवर क्लिनिक का किया भृमण
सभी एसडीएम फीवर क्लिनिक के संबंध में बैठकें आयोजित कर रहे है। फीवर क्लिनिक की जागरूकता के लिए क्लस्टर बनाके ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायतों में एवं नगरीय क्षेत्र में वार्ड वार टीम गठित की गई है। इसका दिनांक एवं समय के अनुसार चार्ट बनाया गया है। जिसमें सर्विलांस टीम की समीक्षा करना एवं ग्रामीण क्षेत्र में एएनएम, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता,पटवारी, सरपंच, सचिव उस क्षेत्र के सीएचबी आरएमपी, मेडिकल प्रैक्टिशनर एकेमिस्ट एवं शहरी क्षेत्र में उस वार्ड एएनएम आंगनबाड़ी कार्यकर्ता आशा कार्यकर्ता, वार्ड के नोडल अधिकारी वार्ड दरोगा, समस्त सफ़ाई कर्मचारी वार्ड पार्षद आदि को ज्यादा से ज्यादा फीवर क्लिनिक जाने के लिए लोगो को प्रेरित करने सहित अन्य जानकारी बैठकों में दी है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो