scriptउपचुनाव से पहले मंदसौर में गड़बडिय़ां उजागर, विधायक ने उठाया था मामला | Before the by-election, there was a mess in Mandsaur, MLA had raised t | Patrika News

उपचुनाव से पहले मंदसौर में गड़बडिय़ां उजागर, विधायक ने उठाया था मामला

locationमंदसौरPublished: Jun 16, 2020 11:19:19 pm

Submitted by:

Vikas Tiwari

उपचुनाव से पहले मंदसौर में गड़बडिय़ां उजागर, विधायक ने उठाया था मामला

मंदसौर
कोरोना संक्रमण काल में लॉकडाउन अवधि में प्रवासी मजदूरों को जिले में लाने और उनके घरों तक छोडऩे के लिए लगाई गई बसों में बड़े पैमाने पर हुई आर्थिक गड़बडिय़ां जांच में उजागर हुई है। परिवहन घोटाला सीएम तक पहुंचने के बाद जांच आगे बढ़ी तो गड़बडिय़ां सामने आई है। कलेक्टर मनोज पुष्प ने एक्शन लेते हुए आरटीओ के बाबू को निलंबित करते हुए आरटीओ को नोटिस जारी किया है इनमें 22 जून तक जवाब मांगा है। जांच में प्रथम दृष्टया गड़बडिय़ां सामने आने पर कार्रवाई की गई। भुगतान और सामाजिक संगठनों द्वारा भेजी गई बसों के अलावा बस मालिकों को लाभ देना भी सामने आया है। तो 39 बसों को दो बार भुगतान करने तो 76 बसों को इस प्रकार भुगतान पत्रक में शामिल किया गया। जिन्हें तहसीलदारों ने भेजी ही नहीं। यह भी सामने आया है। गड़बडिय़ां सामने आने पर भुगतान पर तो रोक लगाई गई है लेकिन अब जांच आगे बढऩे पर अनियमितता उजागर हुई है और आर्थिक गड़बडिय़ों के लिए बाबू पर गाज गिरी है तो वहीं आरटीओ से भी जवाब मांगा है। जिले में मजदूरों के परिवहन के मामले में हुई अनियमितताओं को लेकर गरोठ विधायक देवीलाल धाकड़ ने सीएम शिवराज सिंह चौहान को तथ्यों के साथ शिकायत की थी इसके बाद जांच शुरू हुई। इसमें बस मालिकों को अवैध रूप से आर्थिक लाभ देना और गंभीर लापरवाही सामने आई हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो