script

भगवान पशुपतिनाथ को भक्तों ने चढ़ाया १३ लाख से ऊपर का चढ़ावा

locationमंदसौरPublished: Jun 14, 2019 01:46:32 pm

Submitted by:

Vikas Tiwari

भगवान पशुपतिनाथ को भक्तों ने चढ़ाया १३ लाख से ऊपर का चढ़ावा

patrika

mandsaur news

मंदसौर
्रअष्टमुखी भगवान श्री पशुपतिनाथ मंदिर परिसर की 07 दान पेटियां 13 जून को सुबह 10.30 बजे कलेक्टर एवं पदेन अध्यक्ष मनोज पुष्प के निर्देशानुसार अनुविभागीय अधिकारी एवं पदेन सचिव महोदय अंकिता प्रजापति, जिला कोषालय अधिकारी एवं पदेन कोषाध्यक्ष बृजमोहन सुरावत, तहसीलदार नारायण नादेड़ा की उपस्थिति में खोली गई, जिसमें 500 के 14 नोट, 200 के 58 नोट, 100 के 244 नोट, 50 के 420 नोट, 20 के 1638 नोट, 10 के 18495 एवं 05 के 685 नोट, 02 के 31 नोट एवं 01 के 300 नोट कुल 2,83,227.00 नोट तथा 1,52,700 रुपए की चिल्लर कुल मिलाकर 4,35,927.00 इस प्रकार दो दिवस की गणना में कुल राशि 13 लाख 40 हजार 927रुपए प्राप्त हुए। गणना में दानपेटी से आज विदेश मुद्रा ओमान देश का 100 बैसा का एक नोट तथा विदेेशी सिक्के इण्डोनेशिया, कुवेत, नेपाल, चीन, ब्रिटेन, युरोपियन, अमेरिका कुल 7 नग सिक्के भी प्राप्त हुुुआ। चॉदी के छोटे आयटम 50 ग्राम दानपेटियों से प्राप्त हुए। गणना कार्य में मंदिर कार्यालय से सहायक प्रबंधक ओपी शर्मा, घनश्याम भावसार, दिनेश परमार, दिनेश बैरागी, सेन्ट्रल मप्र ग्रामीण बैंक से नरेन्द्रसिंह चौहान, दिपक सौनी, मनीष धनोतिया, दिनेश सौलंकी, रमेश मकवाना, प्रदीप कुमार गौड़, सुरेश चन्द्र चौधरी, गंगाराम राठौर, रामप्रकाश तंतुवाल, नवीन बंदेवार आदि ने गणना कार्य में सहयोग दिया।
तीसरे दिवस की गणना की बाद दान का आंकड़ा पहुंचा 55 लाख 64 हजार 750 रुपए
-दूधाखेड़ी माता मंदिर परिसर में चल रही गणना
भानपुरा
क्षेत्र के प्रसिद्ध आरोग्य धाम श्रद्धा के केंद्र चमत्कारी मंदिर श्री दुधाखेडी माताजी मंदिर के दान पात्र को मंदिर प्रबंधन समिति के अध्यक्ष नवागत जिला कलेक्टर मनोज पुष्प एवं मंदिर समिति सचिव एसडीएम गरोठ वीरेंद्र दांगी के आदेशानुसार ग्राम पटवारी जगदीश बामनिया द्वारा तीसरे दिवस 13 जून गुरुवार को भी सुबह 11 बजे पुन: खोला गया।
मंदिर लेखापाल नरेन्द्र शर्मा ने बताया कि गणना के तीसरे दिवस गुरुवार को कुल 11 लाख 75 हजार 750 रुपए की गणना का कार्य सम्पन्न किया गया। इससे पहले मंगलवार को प्रथम दिवस 25 लाख 74 हजार रुपए, दूसरे दिवस बुधवार 18 लाख 15 हजार रुपए के साथ 43 हजार 89 हजार रुपए की गणना का कार्य बीते दो दिनों में सम्पन्न हुआ था। इस प्रकार इन तीन दिनों की गणना मे दानपात्र की राशि का आंकड़ा 55 लाख 64 हजार 750 रुपए कुल हो गया है। गुरुवार को भी गणना का कार्य राजस्व विभाग भानपुरा पटवारी गण, शिक्षा विभाग गणक, मंदिर कर्मचारी, ग्रामों के कोटवार एवं सेंट्रल बैंक आफ इंडिया शाखा गरोठ के कर्मचारियों द्वारा सम्पन्न किया गया। गणना के उपरांत राशि को सेंट्रल बैंक आफ इंडिया के बैंक प्रबंधक नवीन सागवान, कैशियर रविन्द्र धनोतिया को सुपर्द किया गया। सुरक्षा के मद्देनजर गणना का निरीक्षण पुलिस विभाग भानपुरा द्वारा किया गया एवं रिकॉर्डिंग सीसीटीवी कैमरे से की गई। गणना का कार्य आगामी दिनों मे जारी रहेगा।

ट्रेंडिंग वीडियो