मंदसौर

भाजपा मंडल भानपुरा ने अप्रत्यक्ष निर्वाचन प्रणाली के विरोध में ज्ञापन सौंपा

भाजपा मंडल भानपुरा ने अप्रत्यक्ष निर्वाचन प्रणाली के विरोध में ज्ञापन सौंपा

मंदसौरOct 22, 2019 / 04:40 pm

Vikas Tiwari

mandsaur news,mandsaur news

मंदसौर
मध्य प्रदेश की कांग्रेस की सरकार द्वारा नगरीय निकायों में जनता के द्वारा प्रत्यक्ष रूप से महापौर एवं नगरपालिका तथा नगर परिषद के अध्यक्ष के निर्वाचन का अधिकार अप्रत्यक्ष निर्वाचन प्रणाली लागू किए जाने के विरोध में भारतीय जनता पार्टी मंडल भानपुरा के तत्वाधान में विधायक देवीलाल धाकड़ के नेतृत्व में राज्यपाल के नाम ज्ञापन तहसील कार्यालय भानपुरा में प्रभारी तहसीलदार राकेश यादव को सौंपा गया। ज्ञापन में बताया कि आगामी महापौर के चुनाव नगर पालिका एवं नगर परिषद के चुनाव अप्रत्यक्ष निर्वाचन प्रणाली द्वारा किए जाने का निर्णय प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने लिया है जो घोर निंदनीय एवं मतदाताओं के लोकतांत्रिक अधिकारों पर कुठाराघात करने वाला कृत्य है। इसका विरोध हम पुरजोर करते हैं। राज्यपाल से मांग करते हैं कि इस अलोकतांत्रिक निर्णय को वापस लिया जाए। ज्ञापन सौंपें जाने के अवसर पर महेन्द्र वधवा, डां आनंद जैन, नगर परिषद की अध्यक्ष रेखा मांदलिया, उपाध्यक्ष संजय बम्बरिया, पार्षद राकेश माली, रियाज कुरेशी सहित भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।
००००००००००

गायत्री परिवार संगठन बैठक संपन्न
मंदसौर
गायत्री परिवार संगठन व जिला केन्द्र गायत्री परिवार ट्रस्ट का पुर्नगठन उज्जैन उपझोन समन्वयक दामोदर प्रसाद लवानिया व सहायक समन्वयक मदनलाल वरान की अध्यक्षता एवं सुरेश श्रीवास्तव व सुभाष गुप्ता की उपस्थिति में जिले की सभी तहसीलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में सर्वानुमति से किया गया। जिला संयोजक कैलाश चौहान ने बताया कि जिले के संगठन को गति प्रदान करने के लिए जिले की 16 सदस्यीय समन्वय समिति का पुर्नगठन किया गया। गायत्री परिवार शामगढ़ के मोहनलाल जोशी को जिला समन्वयक व राधेश्याम शर्मा को सह समन्वयक मनोनीत किया गया। ट्रस्ट के मुख्य प्रबंध ट्रस्टी नरेश त्रिवेदी व सहायक प्रबंध ट्रस्टी पन्नालाल मालवीय के साथ प्यारेलाल चौधरी, दशरथलाल टेलर, दिलीप माहेश्वरी, लीलादेवी मंडोवरा, रेखासिंह को ट्रस्ट का ट्रस्टी मनोनीत किया गया।

Home / Mandsaur / भाजपा मंडल भानपुरा ने अप्रत्यक्ष निर्वाचन प्रणाली के विरोध में ज्ञापन सौंपा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.