बिजली, पानी, सड़क को लेकर ब्लॉक कांग्रेस ने निकाली सरकार और सड़क की तीन किमी लंबी शवयात्रा
बिजली, पानी, सड़क को लेकर ब्लॉक कांग्रेस ने निकाली सरकार और सड़क की तीन किमी लंबी शवयात्रा
मंदसौर
Published: May 11, 2022 11:20:56 am
मंदसौर.
लगातार हो रही बिजली कटौती और बदहाल सड़क के बाद अब गहराते जलसंकट को लेकर मंगलवार को कांग्रेस ने प्रदर्शन किया। इस दौरान तीन किमी लंबी सरकार और सड़क की शवयात्रा निकाली इसके बाद एक घंटे तक जाम लगाया और फिर सरकार व सड़क का अंतिम संस्कार किया। इस दौरान सड़क, पानी और बिजली के मुद्दें पर कांग्रेस ने सरकार का अनोख रुप से विरोध प्रदर्शन किया।
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी धुंधड़का ने आमजन के मुद्दों को लेकर सरकार और सड़क की लसुडावन फंटे से बडवन फंटे तक ब्लॉक अध्यक्ष किशोर गोयल के नेतृत्व में शवयात्रा निकालकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। इस दौरान कांग्रेस नेता परशुराम सिसोदिया, सोमिल नाहटा भी मौजूद थे। साथ ही नायब तहसीलदार के ज्ञापन लेने समय पर नहीं आने पर बड़वन फंटे पर एक घंटे तक रोड जाम कर नारेबाजी करते हुए सरकार के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया। प्रदर्शन् के बाद कांग्रेस नेताओं ने राज्यपाल के नाम ज्ञापन नायब तहसीलदार राहुल डाबर को सौंपा। इस दौरान जाम खुलवाने को लेकर कांग्रेस नेताओं की अफजलपुर टीआई कमलेश सिंगार से तीखी बहस हुई। कांग्रेस नेताओं ने इस अवसर पर अधिकारियों को खरी खरी सुनाते हुए कहा कि आप जनता के प्रति अपनी जवाबदारी समझे और जनसमस्याओं के प्रति गंभीर बने। ज्ञापन के दौरान कटौती से लेकर पेयजल संकट, बदहाल सड़कों से लेकर सिलेंडर व पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों के साथ आवास योजना की सूचियों में गड़बडिय़ों को लेकर के अलावा घोषित ब्याज माफी के वादे को पूरा करने के साथ ही दलोदा से सीतामऊ मरणासन्न सड़क को लेकर सरकार एवं सड़क की शवयात्रा निकाली। साथ ही धुंधड़का सामुदायिक स्वस्थ केंद्र पर सुविधाओं को लेकर जनप्रतिनिधियों व सरकार को नींद से जगाने की कोशिश की। इस अवसर पर बद्रीलाल धाकड़, भंवरलाल परमार, राजकुमार धनगर, मुरलीधर चिचानी, डॉ चतर्भुज रायकवार, मंडलम अध्यक्ष धीरज धाकड़ उपस्थित थे।

पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
