scriptदोनों सीएमओ को अध्यक्ष ने मौखिक रुप से काम करने से किया मना | Both CMOs refused to work orally by the chairman | Patrika News

दोनों सीएमओ को अध्यक्ष ने मौखिक रुप से काम करने से किया मना

locationमंदसौरPublished: Sep 07, 2019 09:20:33 pm

Submitted by:

Nilesh Trivedi

दोनों सीएमओ को अध्यक्ष ने मौखिक रुप से काम करने से किया मना

दोनों सीएमओ को अध्यक्ष ने मौखिक रुप से काम करने से किया मना

दोनों सीएमओ को अध्यक्ष ने मौखिक रुप से काम करने से किया मना

मंदसौर.
नपा में वर्तमान में दो-दो सीएमओ मौजूद है। हाईकोर्ट से स्टे लेकर आरपी मिश्रा शुक्रवार को नपा पहुंचे। वहीं सविताप्रधान भी नपा पहुंची थी। मिश्रा नपा तो पहुंचे लेकिन सीएमओ के कक्ष में नहीं बैठे, वह ओएस के कक्ष में बैठे रहे। तो सीएमओ के कक्ष में पहुंची प्रधान जब नपा से गई तो उनके कक्ष पर दो ताले लगे हुए थे।
उनके जाने के बाद चेंबर पर डबल ताला लगा, लेकिन मिश्रा के वहां होने की स्थिति में फिर कर्मचारी ने कुछ देर बाद ताला खोला। दोनों सीएमओ के फेर में उलझी नपा में उलझन उस समय और बढ़ गई जब कानूनी राय में भी नपाध्यक्ष को स्थिति स्पष्ट नहीं हुई। ऐसे में नपा ने अब नगरीय प्रशासन विभाग को पत्र भेजकर शासन स्तर से इस पर अभिमत मांगा है। शासन से अभिमत आने के बाद सीएमओ को लेकर स्थिति स्पष्ट होगी। तब तक नपाध्यक्ष ने मौखिक रुप से दोनों
सीएमओ को काम नहीं करने के निर्देश दे दिए।
नपा पहुंचे मिश्रा, सफाई व्यवस्था का निरीक्षण भी किया
हाईकोर्ट से स्टे आने के बाद शुक्रवार को नपा पहुंचे आरपी मिश्रा। सीएमओ कक्ष के सामने ओएस के कक्ष में बैठे रहे। लंबे समय तक वहां यहां बैठे रहे। इस दौरान कुछ कर्मचारी भी उनके पास पहुंचे। और चर्चा की।
इसके पहले सुबह के समय मिश्रा ने शहर में भ्रमण करते हुए शहर की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण भी किया और कर्मचारियों को निर्देश भी दिए। तो वहीं प्रधान भी नपा कार्यालय में पहुंची थी, लेकिन दोपहर में उनके जाने के बाद उनके चैंबर पर दो ताले लगे थे। लेकिन कुछ समय बाद कर्मचारी को जब यह कहा गया कि एक सीएमओ नपा में मौजूद है तो फिर कर्मचारी ने यह ताले खोले।

राइट्स मेरा है मंै काम करुंगा
मैं पहले से ही ज्वाइन हुं। मैं अवकाश पर गया था। इस दौरान ट्रांसफर आदेश आया। मैं वापस आया हुं। कोर्ट ने इसे पर स्टे दिया है। मैंने उपस्थिति की सूचना दी है। चार्ज में तो पहले से हुं। वित्तीय अनियमितता न हो, इसके लिए बैंकों को सूचना भेज दी है। प्रशासनिक कार्य भी करेंगे। राइट्स मेरा है। इसलिए मैं काम करुंगा। बाकी विषय शासन स्तर का है। वह तय करेगा। दो सीएमओ निश्चित रुप से ही। बाकी का निर्णय भविष्य का है। -आरपी मिश्रा, सीएमओ
दोनों को मना किया है

कानूनी अभिमत मांगने पर उसमें भी यह आया कि आदेश पर स्टे है, लेकिन स्थिति स्पष्ट नहीं है। एक ज्वाइन कर चुकी है तो दूसरे को स्टे मिला है और वह यहां से रिलीव नहीं हुए थे। ऐसे में अब वस्तुस्थिति को लेकर शासन को पत्र लिखा है। नगरीय प्रशासन विभाग से इस मामले में अभिमत मांगा है। वहां से मत मिलने के बाद आगे का निर्णय करेंगे। वर्तमान में दोनों सीएमओ को फाईलों से लेकर अन्य काम करने से मौखिम रुप से मना किया है। -हनीफ शेख, अध्यक्ष, नपा
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो