निकाय से लेकर पंचायत के बचे दोनों चरणों के लिए तेज होगा प्रचार
निकाय से लेकर पंचायत के बचे दोनों चरणों के लिए तेज होगा प्रचार
मंदसौर
Published: June 26, 2022 02:07:08 pm
मंदसौर.
पंचायत चुनाव के पहले चरण में मतदान पूरा होने के बाद अब दूसरे व तीसरे चरण में तैयारियों का दौर शुरु होगा। अब तक प्रचार का शोर पहले चरण के लिए ही चरम पर था। लेकिन अब दूसरे चरण के लिए प्रचार का दौर चरम पर पहुंचेगा तो चुनावी रण को जीतने के लिए जीत-हार के लिए जातिगत व सामाजिक समीकरणों को साधने का दौर शुरु होगा। वहीं दोनों प्रमुख दलों के नेता भी अपने दल के प्रत्याशी के लिए मैदान में उतरेंगे। वहीं दलों से लेकर प्रत्याशियों के प्रचार के बीच प्रशासन भी दोनों चरणों के मतदान को भी पहले चरण की तरह शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए तैयारियों में लगेगा। तो निकाय चुनाव की हलचल भी अब तेज होगी। अगले माह पंचायत से लेकर निकाय चुनाव के दो-दो चरण का मतदान जिले में होना है।
दो चरणों का बचा है पंचायत चुनाव
तीन चरणों में होने वाले पंचायत चुनाव में शनिवार को पहला चरण संपन्न हुआ। अभी दो चरणों का और पंचायत चुनाव जिले में बाकी है। दूसरे चरण में १ जुलाई को सीतामऊ व भानपुरा जनपद पंचायत क्षेत्र में मतदान होगा तो तीसरे व आखरी चरण में ८ जुलाई को गरोठ व मल्हारगढ़ जनपद पंचायत क्षेत्र में मतदान प्रक्रिया पूरी होगी। इसके बाद १३ व १४ जुलाई को पंचायत चुनाव में सारणीकरण से लेकर परिणामों की घोषणा होगी। ऐसे में अब पहला चरण खत्म होने के बाद दूसरे चरण का प्रचार व हार-जीत के समीकरणों का दौर शुरु होगा तो वहीं तीसरे चरण के लिए भी प्रचार का दौर चल रहा है।
निकाय चुनाव में भी बढ़ेगा प्रचार का शोर व शुरु होगा जनसंपर्क
पंचायत चुनाव के साथ ही निकाय चुनाव की तैयारियों का दौर भी चल रहा है। जिले में ११ निकायों के लिए दो चरणों में चुनाव होना है। पहले चरण में मंदसौर नगर पालिका और नगर परिषद के ५५ पार्षदों के लिए चुनाव ६ जुलाई को होना है। इसके अलावा १३ जुलाई को ९ नगर परिषद १३५ पार्षदों के लिए चुनाव होंगे। ऐसे में पंचायत का पहला चरण पूरा होने के साथ निकाय चुनाव को लेकर प्रचार का शोर शुरु होगा तो जनसंपर्क से लेकर चुनावी रण जीतने के लिए प्रत्याशियों से लेकर दलों के नेता भी अब शहरीय क्षेत्र के मतदाताओं को लुभाने के लिए मैदान में उतरेंगे।

चुनाव में देरी के कारण कई वरिष्ठ पूर्व पार्षद क्षेत्र और पार्टी में निश्क्रिय होने पर युवाओं ने ओवरटेक किया
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
