तेज आंधी तूफान से मिली राहत, बादलों ने जमाया डेरा
इस बार मार्च माह से ही जिला तेज गर्मी और लू की जद में है। इसके चलते गर्मी से हर कोई परेशान है। ४० से ४२ डिग्री तक तापमान और लू ने हर किसी को हलाकान कर रखा है। ऐसे में मई माह में गर्मी ने तेवर और तीखे कर दिए है। लेकिन मई माह के पहले सप्ताह में शुक्रवार को पश्चिम विक्षोप का असर जिले में भी आया और मौसम अचानक से बदल गया और गर्मी से परेशान हो रहे लोगों को राहत मिली। दोपहर ३ बजे बाद मौसम बदला और आसमान पर बादलों ने डेरा जमाया तो कुछ देर बार तेज-आंधी तूफान का दौर शुरु हुआ। इसका पूरे जिले में व्यापक असर रहा और गर्मी से परेशान लोगों को इससे निजात मिली।
बारिश की भी संभावना
गर्मी झेल रहे लोगों को मई माह में बदलें मौसम के बीच कुछ दिन लू से राहत रहेगी। इतना ही नहीं गर्मी के इस दौर में बारिश की संभावना भी मौसम विभाग जता रहा है। ऐसे में बारिश भी जिले में हो सकती है।