scriptCheetah Project New home of Cheetah is Gandhi sagar Abhyaran in MP 10th cheetahs coming from namibia in new year 2024 | Cheetah Project : नामीबिया से फिर लाए जा रहे चीते, कूनो नहीं यहां बन रहा है इनका दूसरा घर | Patrika News

Cheetah Project : नामीबिया से फिर लाए जा रहे चीते, कूनो नहीं यहां बन रहा है इनका दूसरा घर

locationमंदसौरPublished: Sep 18, 2023 02:05:43 pm

Submitted by:

Sanjana Kumar

Cheetah Project : एक बार फिर नामीबिया से चीतों को लाने की तैयारियां जारी हैं। लेकिन इस बार चीतों को कूनों में बने बाड़ों में नहीं बल्कि, एक नई जगह और नए घर में छोड़ा जाएगा। जानें कहां और कैसे तैयार हो रहा है चीतों का ये नया घर...

cheetah_project_start_soon_in_mandsaur_gandhi_sagar_abhyaran.jpg

Cheetah Project : मप्र के कूनो नेशनल पार्क में देश के महत्वकांक्षी चीता प्रोजेक्ट को एक साल पूरा हो गया है। अगर आप वाइल्ड लाइफ लवर हैं और देश के इस चीता प्रोजेक्ट के बारे में हर इंफॉर्मेशन का दिल से स्वागत करते हैं तो यह खबर आपको खुश कर रही होगी... आपको बता दें कि जनवरी 2024 में एक बार फिर नामीबिया से चीतों को लाने की तैयारियां जारी हैं। लेकिन इस बार चीतों को कूनों में बने बाड़ों में नहीं बल्कि, एक नई जगह और नए घर में छोड़ा जाएगा। जानें कहां और कैसे तैयार हो रहा है चीतों का ये नया घर...

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.