मंदसौरPublished: Sep 18, 2023 02:05:43 pm
Sanjana Kumar
Cheetah Project : एक बार फिर नामीबिया से चीतों को लाने की तैयारियां जारी हैं। लेकिन इस बार चीतों को कूनों में बने बाड़ों में नहीं बल्कि, एक नई जगह और नए घर में छोड़ा जाएगा। जानें कहां और कैसे तैयार हो रहा है चीतों का ये नया घर...
Cheetah Project : मप्र के कूनो नेशनल पार्क में देश के महत्वकांक्षी चीता प्रोजेक्ट को एक साल पूरा हो गया है। अगर आप वाइल्ड लाइफ लवर हैं और देश के इस चीता प्रोजेक्ट के बारे में हर इंफॉर्मेशन का दिल से स्वागत करते हैं तो यह खबर आपको खुश कर रही होगी... आपको बता दें कि जनवरी 2024 में एक बार फिर नामीबिया से चीतों को लाने की तैयारियां जारी हैं। लेकिन इस बार चीतों को कूनों में बने बाड़ों में नहीं बल्कि, एक नई जगह और नए घर में छोड़ा जाएगा। जानें कहां और कैसे तैयार हो रहा है चीतों का ये नया घर...