सीसी रोड तीन माह में उखड़ी तो दो घंटे में किया डामर, अफसरों को पता नहीं
नपा इस सड़क पर बार-बार लाखों रुपए फूंक रही है। मोतिखाई नाले से अंबारिसोर्ट वाली सडक़ शहर की वीआईपी सड़क है। यह सडक़ वित्तमंत्री जगदीश देवड़ा के निवास तक पहुंचाती है। इसीलिए नपा ने अब तक इस सड़क के लिए नियम कानून को ताक पर रखते हुए काम किया है। सीसी रोड के टैंडर के बाद भूमिपूजन होने के दो साल तक नपा काम नहीं करवा पाई। लेकिन पेचवर्क करवाया गया, दबाव बढ़ा तो रोड खोद दिया। बदहाल मार्ग से परेशानी बढ़ी तो फिर जल्दबाजी में सीसी रोड़ बनाया गया। वह भी दो-तीन माह नहीं चल पाया और फिर सडक़ खराब हो गई। घटिया निर्माण की कहानी सीसी रोड की उड़ती धुल और गिट्टी व गायब सरफेस खुद बया कर रहा था, लेकिन १२ अपे्रल को मात्र दो घंटे में इस घटिया निर्माण पर डामरीकरण की कालीख पोत दी गई और इसे दबा दिया गया। ऐसे में नपा के इंजीनियर से लेकर निर्माण पर सवाल खड़े हो रहे है। अब नपा ने नोटिस करते हुए रिपोर्ट मांगी है।
सीसी पर डामर का पत्रिका ने उजागर किया मामला
वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा के रामटेकरी क्षेत्र में निवास पर पहुंचने वाली सडक़ अंत्यत जर्जर थी। यहां आने-जाने में भी लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। यहां तक की भूमिपूजन के बाद भी सडक़ का निर्माण नहीं हो रहा था। इसे लेकर पत्रिका ने 23 नवंबर-2021 को खबर चौकीए नहीं यह कीचड़ और मलबे से युक्त बदहाल सडक़ आम नहीं बल्कि वित्तमंत्री के निवास पहुंचने वाली है। शीर्षक को लेकर खबर प्रमुखता से प्रकाशित की। इसके बाद आनन-फानन में काम शुरु हुआ और एक माह में सडक़ बनकर तैयार हुई। लेकिन अब तीन माह का समय भी नहीं बीता और लाखों की सीसी रोड पूरी तरह खराब हो चुकी है और सीसी रोड का सरफेस ही उड़ गया। ऐसे में अब ठेकेदार पर कार्रवाई से लेकर अन्य तमाम नियमों को खूंटी पर टांक कर इस सीसी की सड़क पर डामरीकरण का काम करवा दिया। इसे लेकर १३ अप्रेल के अंक में इसे लेकर लाखों की सड़क तीन माह में हुई बेदम अब कर रहे है लीपापोती, अधिकारियों को पता भी नहीं शीर्षक के साथ प्रकाशित की थी। इसके बाद १६ अप्रेल को भी तकनीकि अमले की रिपोर्ट तय करेगी गाज गिरेगी या जारी रहेगी मेहरबानी शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी। ऐसे में अब कलेक्टर ने संज्ञान लेकर जांच के लिए टीम बनाई है।
लोकनिर्माण विभाग व पीआईयू की टीम करेंगी जांच
मामले में कलेक्टर ने निर्देश दिए कि पीआईयू की ईई बबीता मालवीय और लोक निर्माण विभाग ईई आदित्य सोनी की टीम इसकी जांच करेंगें। इसके आदेश जारी होने के बाद यह जांच करेगी। उस रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। हमने इंजीनियरों को नोटिस दिया था इसमें इंजीनियरो ने कहा कि हमें पता ही नहीं था और ठेकेदार ने सीसी पर डामर का काम कर दिया। ठेकेदार का भुगतान भी रोका गया है। जांच के बाद कार्रवाई करेंगे।-पीके सुमन, सीएमओ