मंदसौरPublished: Jan 18, 2023 08:21:55 am
deepak deewan
दो बच्चों को छोड़ दंपती ने खाया जहरीला पदार्थ, दोनों की मौत
गरोठ (मंदसौर). जरा से विवाद में लोग जान देने पर उतारु हो रहे हैं. गुस्से में आकर अपने कर्तव्य का भी ध्यान नहीं रख रहे. ऐसा ही एक मामला उस समय सामने आया जब एक दंपत्ति ने मामूली विवाद में जहर खा लिया. दोनों की मौत हो गई. पति—पत्नी ने ये भी नहीं सोचा कि हमारे बाद मासूम बच्चों का क्या होगा. माता—पिता के यूं अचानक चले जाने से दोनों बच्चे बिलख रहे हैं.