scriptशिवना के उफान पर टूट गई पुलिया | Culvert broke on Shivana's boom | Patrika News

शिवना के उफान पर टूट गई पुलिया

locationमंदसौरPublished: Sep 18, 2019 02:22:06 pm

Submitted by:

Nilesh Trivedi

शिवना के उफान पर टूट गई पुलिया

शिवना के उफान पर टूट गई पुलिया

शिवना के उफान पर टूट गई पुलिया

मंदसौर.
पिछले कई दिनों से शिवना नदी के उफान के चलते नाहरगढ़-बिल्लोद मार्ग की पुलिया पर आवागमन बंद है। शिवना का पानी पुलिया पर होने के कारण आवाजाही बंद है। कई दिनों से शिवना का प्रवाह झेल रही यह पुलिया मंगलवार को जवाब दे गई। और पुलिया का करीब ४० मीटर तक का हिस्सा टूट गया। पुलिया टूटने के कारण शिवना का पानी कम होने के बाद भी लोगों की आवाजाही नहीं हो सकी। पुलिया के एक और एक और के ग्रामीण तो दूसरी और दूसरे छोर के लोग जमा है और पुलिया पर पानी का तेज प्रवाह जारी है।

संसदीय क्षेत्र में सांसद ने १ करोड़ तो शहर में पंप हाउस के लिए 50 लाख निधि से देने की घोषणा
सांसद सुधीर गुप्ता ने शिवराज सिंह चैहान और क्षेत्र के सभी विधायकों के समक्ष नवीन पंप हाऊस के लिए सांसद निधि से 50 लाख रुपए देने की घोषणा की है। शहर के धानमंडी क्षेत्र में बाढ़ के दौरान पंप हाऊस नहीं चलने के कारण शहर में पानी भर गया था। ऐसे में व्यापारियों में इसे लेकर आक्रोश था। सांसद ने नवीन पंप हाऊस के लिए ५० लाख देने की बात कही। इसके साथ ही सांसद ने सांसद निधि से संसदीय क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित लोगों की मदद के लिए 1 करोड़ रुपए देने की घोषणा की।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो