scriptबैंक के एटीएम बूथ में झांसा देकर बदला एटीएम कार्ड, निकाल ली ३२ हजार की राशि | Cyber crime | Patrika News

बैंक के एटीएम बूथ में झांसा देकर बदला एटीएम कार्ड, निकाल ली ३२ हजार की राशि

locationमंदसौरPublished: Jan 31, 2018 11:05:25 pm

Submitted by:

harinath dwivedi

एटीएम कार्ड को बदल दिया

मंदसौर । शहर के बीपीएल चौराहे के पास स्थित भारतीय स्टेट बैंक के एटीएम बूथ में राशि निकालने गए एक व्यक्ति को वहां खड़े दूसरे व्यक्ति ने खातेे का स्टेंटमेंट निकालने की सलाह देते हुए उससे एटीएम कार्ड मांगा। एटीएम मशीन को संचालन करने में आ रही परेशानी को देखते हुए उस व्यक्ति ने अपना एटीएम पास में खड़े व्यक्ति को दे दिया। इस पर व्यक्ति ने स्टेटमेंट तो निकाल दिया पर नजरे चुराकर एटीएम कार्ड बदल दिया। पीडि़त व्यक्ति अनजाने में बगैर एटीएम कार्ड देखे बूथ से चला गया। आधे घंटे बाद उसके मोबाईल पर मैसेज आया कि उसके बैंक खाते से राशि निकाली गईहै। इस पर उसने जब कार्ड चेक किया तो मालूम हुआ कि उसका एटीएम कार्ड बदल दिया है।
शहर थाना पुलिस ने बताया कि अरशद अली निवासी गुदरीतोड़ा भारतीय स्टेट बैंक के बीपीएल चौराहे के निकट स्थित एटीएम बूथ पर २८ जनवरी की शाम को राशि निकालने गया। बूथ पर एटीएम का स्टेटमेंट निकालने के लिए मदद करने की बात कहकर एक व्यक्ति ने एटीएम कार्डमांगा। इस पर अरशद ने अपना एटीएम कार्ड पास खड़े व्यक्ति को दे दिया। उस व्यक्ति ने मौका पाकर अरशद के एटीएम कार्ड को दूसरे एटीएम कार्डसे बदल दिया। अरशद कार्ड लेकर घर चला गया। वहां थोड़ी देर बाद उसके खाते से १८ हजार रुपए की राशि निकालने का मैसेज मोबाईल पर मिला। यह देख उसने अपना एटीएम कार्डजांचा तो मालूम हुआ कि उसके एटीएम कार्ड को बदल दिया है। २९ जनवरी को वह भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा में शिकायत करने पहुंचा। बैंक से वह जानकारी ले ही रहा था कि उसके मोबाईल पर फिर मैसेज आया कि उसके खाते से १४ हजार ५०० रुपए की राशि फिर निकाली गईहै। बैंक अधिकारियों ने बताया कि उसके एटीएम कार्ड का दुरुपयोग हो रहा है, इस पर अरशद शहर थाना पहुंचा। पुलिस ने अरशद की रिपोर्ट पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धोखाधड़ी का प्रकरण दर्जकिया है।

ट्रेंडिंग वीडियो