scriptDamka Pashupatinath's courtyard, Shiva devotees gathered to see the ma | दमका पशुपतिनाथ का आंगन, श्रृंगार देखने उमड़े शिवभक्त | Patrika News

दमका पशुपतिनाथ का आंगन, श्रृंगार देखने उमड़े शिवभक्त

locationमंदसौरPublished: Oct 12, 2022 10:42:42 am

Submitted by:

Nilesh Trivedi


दमका पशुपतिनाथ का आंगन, श्रृंगार देखने उमड़े शिवभक्त

investigation_started_regarding_rigging_in_offerings_of_kashi_vishwanath_temple.jpg
,,

मंदसौर.
भगवान पशुपतिनाथ मंदिर पर मंगलवार की शाम को अनोखा विद्युत सज्जा की गई। उज्जैन में भगवान महाकाल मंदिर में महाकाल लोक कॉरिडोर के लोकार्पण को लेकर मंदिर पर विभिन्न आयोजन हुए। भगवान पशुपतिनाथ का अभिषेक किया गया तो सुंदरकांड से लेकर महाआरती का आयोजन हुआ। इस दौरान भगवान पशुपतिनाथ का मनमोहक फूलों का श्रृंगार पगड़ी पहनाते हुए किया गया। मंदिर पर उज्जैन के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण भी शाम को दिखाया गया तो मंदिर पर आकर्षक लाइटिंग की गई। भगवान पशपुतिनाथ मंदिर सहित जिले के करीब १०० मंदिरों में महाकाल लोक लोकार्पण के अवसर पर विभिन्न धार्मिक आयोजन किए गए तो वहीं कुछ जगहों पर सीधा प्रसारण भी दिखाया गया।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.