scriptदशपुर बीसा पोरवाल सोश्यल गु्रप ने 75 जरूरतमंद परिवारों को राशन सामग्री कीट वितरी की | Dashpur Bisa Porwal Social Group distributes ration material to 75 ne | Patrika News

दशपुर बीसा पोरवाल सोश्यल गु्रप ने 75 जरूरतमंद परिवारों को राशन सामग्री कीट वितरी की

locationमंदसौरPublished: Mar 31, 2020 03:13:13 pm

Submitted by:

Vikas Tiwari

दशपुर बीसा पोरवाल सोश्यल गु्रप ने 75 जरूरतमंद परिवारों को राशन सामग्री कीट वितरी की

mandsaur news

mandsaur news

मंदसौर
लॉकडाउन के दौरान मानव सेवा के अंतर्गत जरूरत मंद लोगों को दशपुर बीसा पोरवाल सोश्यल गु्रप द्वारा प्रथम चरण में 200 नग राशन सामग्री की किट बनवाई हैं। एक राशन किट में 1 किलो नमक, 5 किलो आटा, 1 किलो दाल, आधी लीटर तेल, 200 ग्राम मिर्च, दो साबुन है। दशपुर बीसा पोरवाल सोश्यल गु्रप द्वारा 75 जरूरतमंद परिवारों को राशन सामग्री की किट घर.घर जा कर प्रदान की।प् जिसमे नितेश पोरवाल, निखिल मच्छीरक्षक, योगेश पटेल, संजय जबराशाह, दीपक जैन सीतामऊवाला, रवि जैन हवेलीवाला, दिलीप कर्नावट आदि ने सहयोग प्रदान किया। सभी के सहयोग के लिये दशपुर बीसा पोरवाल सोश्यल ग्रुप ने आभार व्यक्त किया।
००००००००
नपा द्वारा नागरिकों को हाथ धुलाई के लिए किया जा रहा प्रेरित
मंदसौर
कोराना वायरस के संक्रमण से आम लोगों को जागरूक करने और उन्हें स्वच्छता की जानकारी देने के लिए मंदसौर नगरपालिका स्वच्छता अमले के द्वारा विशेष प्रयास किए जा रहे है। कोराना वायरस के सकं्रमण की रोकथाम के लिए नगरपालिका के कर्मचारियों का इसके लिए विशेष दल गठित किया गया है । इस दल के द्वारा मंदसौर नगर की घनी आबादी वाली बस्तियों, झुग्गी बस्तियों के क्षैत्रों में पहुंंचकर मंदसौर नगरपालिका के कर्मचारी आम नागरिकों, महिलाओं एवं बच्चों को हाथ धुलाई के महत्व एवं साबुन एवं हेण्डवाश से हाथ धुलाई के सही तरीकें की जानकारी दे रहे है। कल मंदसौर नगरपालिका अमले के द्वारा वार्ड क्रमांक 01, 02, 40, 31, 32 में नगरपालिका अमलें ने हाथ धुलाई के लिए लोगों को जागरूक करनें का जन अभियान चलाया। यह अभियान लगातार जारी रहेगा ।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो