scriptजिला अस्पताल में मरीजों का मर्ज होगा अब ऑनलाइन | District Hospital | Patrika News

जिला अस्पताल में मरीजों का मर्ज होगा अब ऑनलाइन

locationमंदसौरPublished: Jul 21, 2018 07:57:54 pm

Submitted by:

harinath dwivedi

जिला अस्पताल में मरीजों का मर्ज होगा अब ऑनलाइन

District Hospital

जिला अस्पताल में मरीजों का मर्ज होगा अब ऑनलाइन

मंदसौर.
जिला अस्पताल में मरीजों का मर्ज अब स्वास्थ्य विभाग ऑनलाइन करने की तैयारी कर रहा है। यह कार्य विभाग द्वारा दो चरणों मेंं किया जाएगा। इसमें सबसे पहले चार विभागों को ऑनलाइन किया जाएगा। उसके बाद दूसरे चरण में शेष बचे सभी विभागों को ऑनलाइन किया जाएगा। यह चारों विभाग १५ अगस्त से पहले ही ऑनलाइन कर दी जाएगी।
जिला अस्पताल के आरएमओ डॉ सौरभ मंडवारिया ने बताया कि प्रदेश के सभी जिला अस्पतालों को ऑनलाइन सिस्टम से जोड़ा जा रहा हंै। इस ऑनलाइन सिस्टम से देश भर के १३५ सरकारी अस्पताल जुड़े हुए है। इसके लिए दिल्ली की सी-नेट कंपनी को टेंडर दिया गया है। वह कंपनी साफ्टवेयर प्रदान करेगी। जो संबंधित विभागों के कम्प्यूटरों में इंस्टाल किया जाएगा।

इस प्रक्रिया के पहले चरण में ओपीडी, आईपीडी, निजी वार्ड के बिल और डिस्जार्च पेपर को ऑनलाइन किया जाएगा। जो १५ अगस्त से पहले हो जाएंगे। इसके बाद दूसरे चरण में मेटरनिटी वार्ड, पैथालॉजी, जिला अस्पताल के सभी वार्ड में भर्ती मरीजों की जानकारी, स्टोर, दवाई केंद्र सहित सभी ऑनलाइन किए जाएंगे।

यह होगा मरीज को फायदा
उन्होंने बताया कि इस प्रक्रिया में मरीज को ओपीडी पर्ची पर एक यूनिक आईडी दिया जाएगा। और उसके मोबाइल नंबर भी लिए जाएंगे। जो ऑनलाइन हो जाएगा। इससे अन्य प्रदेश के सरकारी अस्पताल में भी मरीज जाएगा तो उस यूनिक आईडी से उसको पूरी जानकारी वही मिल जाएगी। वहीं यदि मरीज पांच माह या उससे भी लंबे समय बाद जिला अस्पताल पहुंचा तो वह यूनिक आईडी देगा तो पुरानी हिस्ट्री भी सामने आएगी। ताकि उसके उपचार में और मदद मिल सके।
यह होगा मरीज को फायदा
उन्होंने बताया कि इस प्रक्रिया में मरीज को ओपीडी पर्ची पर एक यूनिक आईडी दिया जाएगा। और उसके मोबाइल नंबर भी लिए जाएंगे। जो ऑनलाइन हो जाएगा। इससे अन्य प्रदेश के सरकारी अस्पताल में भी मरीज जाएगा तो उस यूनिक आईडी से उसको पूरी जानकारी वही मिल जाएगी। वहीं यदि मरीज पांच माह या उससे भी लंबे समय बाद जिला अस्पताल पहुंचा तो वह यूनिक आईडी देगा तो पुरानी हिस्ट्री भी सामने आएगी। ताकि उसके उपचार में और मदद मिल सके।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो