scriptकलेक्टर के निर्देश को परे रख जारी कर दिया 33 अधिकारियों का एक दिन का वेतन | dm news in madsaur | Patrika News
मंदसौर

कलेक्टर के निर्देश को परे रख जारी कर दिया 33 अधिकारियों का एक दिन का वेतन

कलेक्टर के निर्देश को परे रख जारी कर दिया 33 अधिकारियों का एक दिन का वेतन

मंदसौरAug 04, 2019 / 11:23 am

Nilesh Trivedi

patrika

कलेक्टर के निर्देश को परे रख जारी कर दिया 33 अधिकारियों का एक दिन का वेतन

मंदसौर.
कलेक्टर ने पिछले दिनों सोमवार को साप्ताहिक समीक्षा बैठक के दौरान देरी से आने वाले अधिकारियों का एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए थे। लेकिन कलेक्टर के निर्देशों पर अमल अब तक नहीं हुआ है। अब तक वेतन काटने संबंधित कार्रवाई नहीं की गई है। टीएल में ३३ विभागों के अधिकारी देरी से पहुंचे थे। इसके बाद कलेक्टर ने यह निर्देश दिए थे। पर इस पर अमल अब तक नहीं हुआ। जिस विभाग को वेतन काटने की कार्रवाई करना है। वह तो सीएम हेल्पलाईन में इस सप्ताह में ५० प्रतिशत शिकायतों का निराकरण नहीं करने वालों का वेतन रोकने के निर्देश की बात कह रहे है और एक दिन का वेतन काटने के बजाए देरी से आने वाले को कारण बताओ नोटिस जारी करने की बात कह रहे है।

कलेक्टर ने देरी से आने वाले सभी विभागों के अफसरों का एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए थे। साथ ही वहीं अगली बार देरी से आने पर सीधे तीन दिन का वेतन काटने का फरमान सुनाया था। लेकिन कई दिन बीतने के बाद भी एक दिन का भी वेतन नहीं कटा है। ऐसे में लापरवाह और देरी से आने वाले अधिकारियों को कलेक्टर की नसीहत भी बेअसर लग रही है।

इनके वेतन काटने के दिए थे निर्देश
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला आपूर्ति अधिकारी, अधीक्षक भू.अभिलेख, एमपीआरडीसी, उपसंचालक कृषि विभाग, महाप्रबंधक उद्योग, कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, कार्यपालन यंत्री जल संसाधन, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग, अधीक्षण यंत्री एमपीईबी, जिला आयुष अधिकारी, एआरटीओ, प्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम, जिला विपणन अधिकारी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मंदसौर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मल्हारगढ़,मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सीतामऊ, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत गरोठ, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत भानपुरा, सीएमओ पिपलिया मंडी, सीएमओ शामगढ़, सीएमओ नारायणगढ, सीएमओ सीतामऊ, सीएमओ नगरी, सब इंजीनियर नगर पंचायत सीतामऊ, नगर पंचायत शामगढ़, सब इंजीनियर सहित अन्य को कारण बताओ सूचना पत्र जारी करने के साथ एक दिन के वेतन काटने के निर्देश दिए थे।

यह होती है प्रक्रिया
जिला कोषालय अधिकारी बीएम सुरावत ने बताया कि कलेक्टर द्वारा कोई भी वेतन काटने के निर्देश दिए जाते है। जो उसमें संबंधित विभाग के डीडीओ के पास एक पत्र जाता है। उसकी एक कॉपी जिला कोषालय कार्यालय आती है। डीडीओ द्वारा संबंधित का वेतन काटा जाता है। और उसका सर्टिफिकेट हमको दिया जाता है। उसके बाद कोषालय द्वारा उसकी सैलरी जारी की जाती है।

अभी नहीं कटा है वेतन
अभी तक किसी भी जिलाअधिकारी का वेतन इस माह का नहीं काटा गया है। -बीएम सुरावत, जिला कोषालय अधिकारी
कलेक्टर मनोज पुष्प ने कहा कि मैं इस मामले का दिखवाता हूं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो