scriptइस गांव में मुआवजा नहीं मिला तो कर दिया मतदान का बहिष्कार , | election 2019 mandsaur | Patrika News

इस गांव में मुआवजा नहीं मिला तो कर दिया मतदान का बहिष्कार ,

locationमंदसौरPublished: May 19, 2019 08:09:14 am

Submitted by:

Nilesh Trivedi

इस गांव में मुआवजा नहीं मिला तो कर दिया मतदान का बहिष्कार ,

patrika

इस गांव में मुआवजा नहीं मिला तो कर दिया मतदान का बहिष्कार ,


मंदसौर.
मंदसौर संसदीय क्षेत्र के लिए रविवार को सुबह ७ बजे मतदान शुरु हो गया। शुरु हो के साथ ही जिले की सुवासरा विधानसभा क्षेत्र के सीतामऊ के समीप गांव काचरिया चंद्रावत में ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार कर दिया। पिछले समय हुई ओलावृष्टि के बाद फसल नुकसानी का मुआवजा नहीं मिलने से ग्रामीणों में आक्रोश है। लंबे समय से मुआवजे की मांग कर रहे ग्रामीणों की मांग पर प्रशासन ने ध्यान नहीं दिया। इसी कारण ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार करने का निर्णय लिया।

यह कहना है ग्रामीणों का
ग्रामीणों का कहना है जब ओलावृष्टि हुई तो सभी जगहों पर नुकसानी का आंकलन के लिए सर्वे शुरु हुआ। हमारे गांव में भी हुआ। हमारे गांव का नाम सर्वे में शामिल भी था, लेकिन मुआवजा वितरित होने से पहले सूची में से गांव का नाम काट दिया गया है। इससे गांव के किसान मुआवजे से वंचित हो गए। पिछले दो से तीन माह से दफ्तरों में चक्कर लगा रहे है। बावजूद आश्वासन से आगे कुछ नहीं मिला। इधर फसल में नुकसानी के कारण आर्थिक दिक्कत झेलना पड़ रही है। लगातार प्रशासन की और से उपेक्षा और टालमटोली के कारण रविवार को लोकसभा चुनाव के मतदान का बहिष्कार करने का निर्णय ग्रामीणों ने लिया। ग्रामीण गांव के एक चौराहें पर सुबह के समीप एकत्रित हुए और मतदान का बहिष्कार कर मतदान प्रक्रिया से दूरी बना ली।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो