मंदसौर

रोड किनारे झुके विद्युत पोल, विभाग कर रहा बड़ी घटना होने का इंतजार

कोई ध्यान नहीं दे रहा

मंदसौरOct 19, 2019 / 06:19 pm

Mukesh Mahavar

रोड किनारे झुके विद्युत पोल, विभाग कर रहा बड़ी घटना होने का इंतजार

मल्हारगढ. समीपस्थ गांव मोलीयाखेडी में सड़क किनारे झुके विद्युत पोल व झुलती लाइन हादसों का न्योता दे रही है। बावजूद यहां कोई ध्यान नहीं दे रहा है। यहां के हालातों को देख ऐसा लग रहा है मानों विभाग को यहां बड़ी घटना का इंतजार हो। गांव हाईवे से मात्र 2 किमी दूर है। इस गांव में जो 11000 केवी लाइन इलेक्ट्रिक लाइन जो सड़क के किनारे सप्लाई हो रही है। इसके पोल भी लंबे समय से झुके हुए है। ग्रामीणों ने इसे लेकर कई बार शिकायतें करवाई लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ। गांव के कोमल जाट, शंकर जाट, शोभाराम, माणक जाट, भेरुलाल जाट, रामलाल जाट ने बताया कि शिकायतों के बाद भी सुनवाई नहीं हो रही है

बरसात से हुआ जलभराव, बीमारी फैलने का भय
सेमलियाहीर. गांव देहरी में बारिश के बाद से अब तक सड़को पर कीचड़ पसरा हुआ है। जलजमाव के कारण अब गांवों मं बीमारियेां की आशंका बढ़ गई है। देहरी में कीचड़ से नालियां अवरुद्ध हो गई हैं। इसके कारण गांव व नई आबादी के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता हैं। यह बात पंच रामरक्षा बाई शर्मा ने कही। उन्होंने आगे बताया कि जलभराव की स्थिति होने से बदबू आ रही हैं यदि समय पर सफाई नहीं हुई तो गंभीर बीमारी के फैलने का खतरा बन सकता हैं। शर्मा ने कहा कि जिम्मेदारों को जल्द ही स्थानों को चिहिंत कर दवाई का छिड़काव किया जाना चाहिए ताकि ग्रामीणों को इस परेशानी से निजात मिल सके

Hindi News / Mandsaur / रोड किनारे झुके विद्युत पोल, विभाग कर रहा बड़ी घटना होने का इंतजार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.