एक ही दिन में १२ ने किए नामांकन, अब तक हुए 17
शामगढ़.
नगर नगर परिषद चुनाव को लेकर भाजपा कांग्रेस में वार्ड पार्षद प्रत्याशियों के कुछ नामों को लेकर घमासान देखने को मिल रहा है। उसी दौरान भाजपा कांग्रेस और निर्दलीय उम्मीदवारों ने अपनी-अपनी पार्टियों के समक्ष दावेदारी प्रस्तुत कर अब नामांकन भरने की प्रक्रिया चालू कर दी हैं । 18 जून को अंतिम तारीख नामांकन भरने की वही समीक्षा नामांकन की 20 जून एवं नामांकन वापस लेने की 22 जून एवं मतदान 13 जुलाई को होगा एवं मतगणना 18 जुलाई को की जाएगी। इसको लेकर शनिवार के दिन से नामांकन प्रक्रिया चालू कर दी गई है। इसमें गुरुवार को वार्ड नंबर 1 सीमा पति महेश शर्मा भाजपा, विनोदबाई पति गोपाल खाती पटेल कांग्रेस, वार्ड 2 सुमित्रा पति प्रकाश चंद्र देसाई कांग्रेस, वार्ड ३ पूजा पति सचिन परिहार भाजपा, वार्ड 4 में माधुरी पति पवन पांडे कां्रगेस, वार्ड 6 ममता पति रामप्रसाद चौहान भाजपा, वार्ड 10 हेमलता पति कृष्णकांत रत्नावत, भाजपा, वार्ड नंबर 11 बबलुउद्दीन पति फकीर कांग्रेस, वार्ड 13 तौसीफ अंजुम पति आरिफ बैग कां्रगेस, शबानाबी पति रईस कांग्रेस, शौकत हुसैन पति इमामबक्ष कांग्रेस, नाहरूखां पति नूर मोहम्मद निर्दलीय, सुवासरा रोड स्थित नई तहसील में सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर 3 बजे तक रिटर्निंग ऑफिसर अरविंद सिंह भदोरिया की उपस्थिति में नामांकन भरे गए भाजपा कांग्रेसी के संभावित प्रत्याशियों के नामांकन के दौरान पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की भीड़ देखने को मिली। भाजपा कांग्रेस की दोनों ही प्रमुख दलों की पार्षद प्रत्याशियों की फाइनलिस्ट अब तक नहीं मिलने और जो संभावित पार्षद उम्मीदवार हैं वह भी वार्ड में और गली मोहल्लों में जनसंपर्क करते दिखाई दे रहे हैं। इस बार नगर के 15 वार्डों में पार्षद चुनाव जीतेंगे वहीं पार्षद अध्यक्ष का चुनाव करेंगे। इस बार नगर में सामान्य महिला का अध्यक्ष चुनना होगा।
शामगढ़.
नगर नगर परिषद चुनाव को लेकर भाजपा कांग्रेस में वार्ड पार्षद प्रत्याशियों के कुछ नामों को लेकर घमासान देखने को मिल रहा है। उसी दौरान भाजपा कांग्रेस और निर्दलीय उम्मीदवारों ने अपनी-अपनी पार्टियों के समक्ष दावेदारी प्रस्तुत कर अब नामांकन भरने की प्रक्रिया चालू कर दी हैं । 18 जून को अंतिम तारीख नामांकन भरने की वही समीक्षा नामांकन की 20 जून एवं नामांकन वापस लेने की 22 जून एवं मतदान 13 जुलाई को होगा एवं मतगणना 18 जुलाई को की जाएगी। इसको लेकर शनिवार के दिन से नामांकन प्रक्रिया चालू कर दी गई है। इसमें गुरुवार को वार्ड नंबर 1 सीमा पति महेश शर्मा भाजपा, विनोदबाई पति गोपाल खाती पटेल कांग्रेस, वार्ड 2 सुमित्रा पति प्रकाश चंद्र देसाई कांग्रेस, वार्ड ३ पूजा पति सचिन परिहार भाजपा, वार्ड 4 में माधुरी पति पवन पांडे कां्रगेस, वार्ड 6 ममता पति रामप्रसाद चौहान भाजपा, वार्ड 10 हेमलता पति कृष्णकांत रत्नावत, भाजपा, वार्ड नंबर 11 बबलुउद्दीन पति फकीर कांग्रेस, वार्ड 13 तौसीफ अंजुम पति आरिफ बैग कां्रगेस, शबानाबी पति रईस कांग्रेस, शौकत हुसैन पति इमामबक्ष कांग्रेस, नाहरूखां पति नूर मोहम्मद निर्दलीय, सुवासरा रोड स्थित नई तहसील में सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर 3 बजे तक रिटर्निंग ऑफिसर अरविंद सिंह भदोरिया की उपस्थिति में नामांकन भरे गए भाजपा कांग्रेसी के संभावित प्रत्याशियों के नामांकन के दौरान पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की भीड़ देखने को मिली। भाजपा कांग्रेस की दोनों ही प्रमुख दलों की पार्षद प्रत्याशियों की फाइनलिस्ट अब तक नहीं मिलने और जो संभावित पार्षद उम्मीदवार हैं वह भी वार्ड में और गली मोहल्लों में जनसंपर्क करते दिखाई दे रहे हैं। इस बार नगर के 15 वार्डों में पार्षद चुनाव जीतेंगे वहीं पार्षद अध्यक्ष का चुनाव करेंगे। इस बार नगर में सामान्य महिला का अध्यक्ष चुनना होगा।