१७७ प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे दो लाख २७ हजार मतदाता
जिले में दो चरणों में होने वाले निकाय चुनाव के पहले चरण में आज मंदसौर व नगरी में दो लाख २७ हजार २७४ मतदाता चुनाव मैदान में उतरे १७७ प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला मतदान के साथ कर रहे है। इन प्रत्याशियों के साथ ही यह चुनाव कई बड़े नेताओं की भविष्य की राजनीति भी तय करेगा। कई दिनों से प्रचार और बैठकों में चल रहे समीकरण से लेकर रणनीति बनाने के दौर के बीच दोनों द्वारा मतदाताओं को रिझाने के लिए झोंकी गई पूरी ताकत के बीच लोकतंत्र के इस उत्सव का भाग्य विधारा मंदसौर आज अपना फैसला मतदान कर सुनाएगा। मतदान संपन्न कराने को लेकर मतदान दल सामग्री लेकर स्ट्रांग रुम से केंद्रों की और रवाना हुए। इधर बारिश के अलर्ट के बीच अतिरिक्त इंतजाम जुटाने में प्रशासन का अमला लगा रहा।
दो लाख २७ हजार २७४ मतदाता करेंगे १७७ प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला
निकाय चुनाव के पहले चरण में आज मतदान होगा। मंदसौर के ४० और नगरी के १५ पार्षदो को चुनने के लिए दो लाख २७ हजार २७४ मतदाता मतदान करेंगे। १७७ प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला १६४ मतदान केंद्रों पर वोटिंग में होगा। इसमें ८८ पुरुष और ८९ महिला प्रत्याशी है। दोनों दलों के अलावा निर्दलीय प्रत्याशियों ने भी जिस तरह से चुनाव प्रचार किया है उससे प्रत्याशियों की भी चिंता बढ़ी है। मंदसौर में ४० वार्डाे के लिए १२९ तो नगरी में १५ वार्डो के लिए ४८ प्रत्याशी चुनाव मैदान में है। आज सुबह ७ बजे से शाम ५ बजे तक मतदान होगा।