scriptलॉकडाउन का उल्लघंन करने पर किसी को समझाइश तो किसी की बाइक जप्त | Explain someone's violation of lockdown and seize someone's bike | Patrika News

लॉकडाउन का उल्लघंन करने पर किसी को समझाइश तो किसी की बाइक जप्त

locationमंदसौरPublished: Apr 07, 2020 04:13:19 pm

Submitted by:

Vikas Tiwari

लॉकडाउन का उल्लघंन करने पर किसी को समझाइश तो किसी की बाइक जप्त

mandsaur news

mandsaur news

मंदसौर.
कोरोना वायरस को लेकर २१ दिन के लॉकडाउन को लेकर अभी भी कईलोग गंभीर नहीं है। जिसके चलते पुलिस को इनके खिलाफ मुकदमे तक दर्जकरना पड़े रहे है। सोमवार को शहर में एएसपी मनकामना प्रसाद और सीएसपी नरेंद्र सौलंकी ने बीपीएल चौराहा सहित कई चौराहा पर रहकर ऐसे लापरवाह लोगों के खिलाफ कार्रवाईकी है।
लॉकडाउन का उल्ल्घंन करने वाले लोगों की बाइक जप्त की गई। और वाहनों केा थाने भिजवाया गया।इसके अलावा कुछ लोगों ने मॉस्क नहीं पहन रखे थे तो उनको मॉस्क भी पुलिसकर्मियों ने दिए और पहनाए भी।कईदो पहिया वाहन लेकर शहर में घूम रहे थे ऐसे कईलोगों की बाइक जप्त की कार्रवाईकी गई।
पुलिस लाइन में बन रहा सेनेटाइजर और मॉस्क
एएसपी मनकामना प्रसाद ने बताया कि पुलिस लाइन में सेनेटाइजर बनाने का काम जारी है। और मॅास्क भी बनाए जा रहे है। मॉस्क नि:शुल्क वितरीत किया जा रहा है। पुलिसकर्मी समय-समय पर लेागों से लॉकडाउन का पालन करने की अपील कर रहे है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो