बोवनी की तैयारी के बीच फसल छोड़ मंडी में खड़ा किसान
एक और जिले में बोवनी का क्रम जारी है तो जहां पर बोवनी हो चुकी है वहां पर किसान अपने फसलों को लेकर दवाईयों सेलेकर खाद सहित अन्य तैयारियों में लगा हुआ है। इस बीच लहसुन लेकर मंडी में आए किसानों को यहां कई दिनों तक रुकना पड़ रहा है। मंडी में पिछले गेट से लेकर आगे महू-नीमच मार्ग तक लंबी कतारें लहसुन से लदे वाहनों की लगी रही। किसान दिनभर गेट पर पहुंचकर गेट खुलने के बारें में जानकारी लेते रहे।
३१ हजार बोरी की आवक हुई, १८ हजार लहसुन
मंडी में सोमवार को ३१ हजार से अधिक विभिन्न जिंसों की बोरियों की आवक हुई। इसमेंं १८ हजार यानी आधे से अधिक लहसुन की आवक हुई। लहसुन के प्लेटफॉर्म पर दिनभर जगह नहीं दिखी। इधर जितनी लहसुन अंदर किसान लेकर पहुंचे उससे भी ज्यादा लहसुन लेकर किसान बाहर अपनी बारी का इंतजार करते रहे। इधर बारिश के चलते किसानों की चिंता भी अधिक बढ़ रही है।
प्लेटफॉर्म पर जगह नहीं है
मंडी सचिव जगदीशसिंह परमार ने बताया कि कार्यक्रम की अनुमति को लेकर प्रशासन का मामला है। हमारे यहां से फाईल भेज दी गई है। प्रांगण में बारिश के कारण लहसुन को खाली नहीं करवा रहे है। भीगने से लहसुन खराब होती है। वहीं अधिक आवक के कारण ऐसी स्थिति बनी है। अंदर प्लेटफॉर्म पर जगह नहीं है। दो दिन में सामान्य हो जाएगी।