scriptदिल्ली से आए भानपुरा में पिता-पुत्री तो मंदसौर में बुजुर्ग महिला संक्रमित | Father-daughter arrived in Bhanpura from Delhi and elderly woman infec | Patrika News
मंदसौर

दिल्ली से आए भानपुरा में पिता-पुत्री तो मंदसौर में बुजुर्ग महिला संक्रमित

दिल्ली से आए भानपुरा में पिता-पुत्री तो मंदसौर में बुजुर्ग महिला संक्रमित

मंदसौरJun 19, 2020 / 12:03 am

Vikas Tiwari

mandsaur news

mandsaur news

मंदसौर

जिले में अब लापरवाही चाहे क्वॉरंटीन हुए व्यक्तियों की कहो या फिर प्रशासनिक अमले की। इस लापरवाही के कारण अब जिले में कोरोना संक्रमितों की तादाद बढ़ती जा रही है। पहले शामगढ़ में लापरवाही के कारण होम क्वॉरंटीन रहा युवक ३० व्यक्ति के संपर्क में आया। और युवक की गत दिवस रिपोर्ट पॉजिटिव आई। गुरुवार को आई १९८ रिपोर्ट में से तीन रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसमें भानपुरा में छत्री संस्थान मार्ग पर रहने वाले पिता-पुत्री और मंदसौर निवासी एक ६७ वर्षीय महिला शामिल है। भानपुरा में रिपोर्ट आने के बाद प्रशासन ने त्वरित कार्यवाही करते हुए क्षेत्र को सील करने की तैयारियां शुरू कर दी। नगर के वार्ड क्रमांक 15 छत्री संस्थान मार्ग पर निवास स्थान पर थे। 3 दिन बाद पिता और बेटी का सेंपल लिया गया था। जिसमे गुरुवार शाम को मिली रिपोर्ट में ये कोरोना पॉजि़टिव पाए गए। इसके बाद प्रशासन ने छत्री मार्ग पर इनके निवास स्थान को कंटेंटमेंट क्षेत्र घोषित कर इसको पूरी तरह से सील करने की तैयारिया शुरू कर दी। मौके पर पहुची एम्बुलेंस से इनको इलाज के लिए मन्दसौर ले जाया गया। संक्रमित पिता ने बताया कि 13 जून को दिल्ली से कोटा आए थे यहां से कार से पत्नी बेटी और बेटे के साथ भानपुरा पहुंचे थे चिकित्सीय जांच के बाद होम क्वॉरंटीन में थे। 3 दिन बाद मेरी व बेटी की मामूली नाक जाम होने पर शासकीय चिकित्सालय भानपुरा में चिकित्सक को बताया। चिकित्सक की सलाह पर मेरा एवं बेटी का सैंपल लिया गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो