scriptराजस्थान और गुजरात को महका रहे जिले के बिजली एवं नवरंग | flower market | Patrika News

राजस्थान और गुजरात को महका रहे जिले के बिजली एवं नवरंग

locationमंदसौरPublished: Feb 02, 2018 08:52:19 pm

Submitted by:

harinath dwivedi

5 फरवरी से शहर में भी होगी फूलों की ज्यादा डिमांड

patrika

flower

मंदसौर । जिले में गेंदा बिजली, गुलाब व नवरंग फूलों की करीब ५०० बीघा क्षेत्र में खेती हो रही है। इन दिनों जिले में फूलों की डिमांड ज्यादा नहीं है। लिहाजा यहां के बिजली व नवरंग गुजरात एवं राजस्थान के शहरों को निर्यात हो रहे है। राजस्थान के चित्तौड़, रामगंज मंडी, झालावाड़, उदयपुर , गुजरात के दाहोद, अहमदाबाद सहित कई शहरों में इन दिनों जिले से बिजली एवं नवरंग फूलों का निर्यात हो रहा है। हांलाकि अभी निर्यात दो से तीन टन ही हो रहा है। पर पांच फरवरी के बाद शादी ब्याह के सीजन में फूलों की मांग खासी बढ़ जाएगी।अभी विभिन्न शहरों से जिले के फूल व्यापारियों के पास काफी आर्डर आए है। गुलाब अभी कम मात्रा में आ रहा है। इसलिए इनके भावों में अभी ३० से ७० रूपए ्रप्रतिकिलो के भाव से बिक रहे है। बिजली ४० रूपए व नवरंग ३० रूपए किलो के मान से बिक रहा है।
मंदसौर शहर के १० किलोमीटर की परिधि में करीब ३०० बीघा क्षेत्र में फूलों की खेती हो रही है। अभी गेंदा फूल कम मात्रा में आ रहा है। फरवरी के दूसरे सप्ताह में फूलों की बढ़ती मांग के मध्यनजर थोक व्यापारी अभी से किसानों से भाव तौल करने लगे है। कई लोगों ने तो किसानों से खेतो में ही सौदा कर लिया है। शादी ब्याह के सीजन में जहां जिले के फूलों की मांग बढ़ेगी।वहीं राजस्थान खास तौर पर गुजरात में फूलों की मांग में इजाफा होगा। थोक व्यापारी लच्छू माली ने बताया कि मंदसौर शहर के आसपास के गुलाब, गेंदा, बिजली व नवरंग गुजरात व राजस्थान में काफी पंसद किया जाता है। शादी ब्याह में यहां से निर्यात बढ़ेगा। इसके लिए अभी से फूल व्यापारी तैयारी करने में जुट गए है।
फैक्ट फाइल
गुलाब- दो से तीन टन प्रतिदिन
बिजली-तीन से चार टन प्रतिदिन
नवरंग-चार से पांच टन प्रतिदिन
भाव
गुलाब-३० से ७० रूपए किलो तक
पारस-४०० रूपए प्रतिकिलो
नवरंग-३० से ४० रूपए
बिजली-४० रूपए
गेंदा-१५ से २५ रूपए

ट्रेंडिंग वीडियो