scriptपूर्व मंत्री चिटनीस ने ली बैठक, तैयारियों को लेकर दिए निर्देश, आंदोलन के बाद बीजेपी में शुरु होगी संगठन चुनाव की प्रक्रिया | Former minister Chitnis took meeting, gave instructions regarding pre | Patrika News

पूर्व मंत्री चिटनीस ने ली बैठक, तैयारियों को लेकर दिए निर्देश, आंदोलन के बाद बीजेपी में शुरु होगी संगठन चुनाव की प्रक्रिया

locationमंदसौरPublished: Sep 09, 2019 12:05:33 pm

Submitted by:

Nilesh Trivedi

पूर्व मंत्री चिटनीस ने ली बैठक, तैयारियों को लेकर दिए निर्देश, आंदोलन के बाद बीजेपी में शुरु होगी संगठन चुनाव की प्रक्रिया

पूर्व मंत्री चिटनीस ने ली बैठक, तैयारियों को लेकर दिए निर्देश, आंदोलन के बाद बीजेपी में शुरु होगी संगठन चुनाव की प्रक्रिया

पूर्व मंत्री चिटनीस ने ली बैठक, तैयारियों को लेकर दिए निर्देश, आंदोलन के बाद बीजेपी में शुरु होगी संगठन चुनाव की प्रक्रिया


मंदसौर.
जिले की संगठन चुनाव की प्रभारी व जिला निर्वाचन अधिकारी प्रदेश भाजपा से बनाइ गई पूर्व मंत्री अर्चना चिटनीस रविवार को मंदसौर पहुंची। यहां उन्होंने भाजपा की बैठक ली। इसमें ११ सितंबर को घंटानाद आंदोलन की तैयारियों पर चर्चा की। इसके बाद जिले में संगठन चुनाव की प्रक्रिया शुरु होगी। भाजपा इस आंदोलन में दो हजारों लोगों को जुटाने का लक्ष्य रखा है। जो कलेक्टोरेट का घेराव करेंगे।

प्रदेश सरकार कुंभकर्णीय नींद में सो रही है, जनता के हितों की चिंता नहीं है। इसलिए भाजपा राज्य सरकार को नींद से जगाने के लिए घंटानाद आंदोलन करेगी। यह बात पूर्व मंत्री अर्चना चिटनीस ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कही। वे भाजपा पदाधिकारी से कहा की इस घंटानाद आदोलन में जिले के सेकडो कार्यकर्ता घंटा, घडियाल, मजीरे लेकर कलेक्ट्रेट का घेराव सांसद सुधीर गुप्ता के नेतृत्व में करेगें। प्रभारी बहादुरसिंह मुकाती ने कहा की ऋणमाफी का वादा कर सत्ता में आई कांग्रेस सरकार प्रदेश के किसानो की ऋणमाफी तो कर ही नहीं पाई साथ ही बिजली, मुआवजे और सड़क में भी असफल रही है। इसी को लेकर घंटानाद अभियान के माध्यम से कलेक्ट्रेट का घेराव कर सोई हुई सरकार को किसानो के हितो के लिए जगाएंगे।
जिलाध्यक्ष राजेंद्र सुराणा ने सभी मंडल अध्यक्ष, भाजपा पदाधिकारी एंव कार्यकार्ताओ से आंदोलन में कार्यकर्ताओं को लेकर पहुंचने का आह्वान किया। दोपहर 1 बजे यशनगर में एकत्रित होंगे। इस दौरान विधायक जगदीश देवडा उपस्थित थे। संचालन भाजपा जिला उपाध्यक्ष पारस मावर ने किया। आभार अशोक सुर्यवंशी ने माना।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो