scriptFrom job officers to leaders | नोकरी नपा की ओर चाकरी अफसरो से लेकर नेताओं की | Patrika News

नोकरी नपा की ओर चाकरी अफसरो से लेकर नेताओं की

locationमंदसौरPublished: Feb 11, 2023 11:09:44 am

Submitted by:

Nilesh Trivedi

नोकरी नपा की ओर चाकरी अफसरो से लेकर नेताओं की

नोकरी नपा की ओर चाकरी अफसरो से लेकर नेताओं की
नोकरी नपा की ओर चाकरी अफसरो से लेकर नेताओं की
मंदसौर.
शहरीय क्षेत्र में उद्यान तो खूब है लेकिन इनमें हरियाली नहीं है। जिन उद्यानों में हरियाली है उनकी संख्या सीमित है। ऐसे में कॉलोनियों में उद्यान सिर्फ नाम के लिए है। ना तो इसमें कोई घुमने फिरने जाता है और ना ही इनमें पेड़-पौधों से लेकर फूल है जो किसी को आकर्षिक करें। बदहाल उद्यान के पीछे नपा की उद्यान शाखा में अमले के अभाव के साथ अनदेखी का आलम है। अब तक की नगर सरकरों ने विकास भले ही शहर में खूब किया हो लेकिन उद्यान किसी की प्राथमिकता में नहीं रहे। कहने का हर साल पौधरोपण होता भी खूब है लेकिन पौधें लगाने के लिए बनाए उद्यानों में हरियाली नहीं दिख रही है। उद्यान शाखा के कई कर्मचारी नपा की अपनी नोकरी छोड़ अफसरो के बंगलों पर चाकरी करने में लगे हुए है। ऐसे में लंबे समय से कायाकल्प की बाट जोह रहे उद्यान अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहे है
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.