नोकरी नपा की ओर चाकरी अफसरो से लेकर नेताओं की
मंदसौरPublished: Feb 11, 2023 11:09:44 am
नोकरी नपा की ओर चाकरी अफसरो से लेकर नेताओं की


नोकरी नपा की ओर चाकरी अफसरो से लेकर नेताओं की
मंदसौर.
शहरीय क्षेत्र में उद्यान तो खूब है लेकिन इनमें हरियाली नहीं है। जिन उद्यानों में हरियाली है उनकी संख्या सीमित है। ऐसे में कॉलोनियों में उद्यान सिर्फ नाम के लिए है। ना तो इसमें कोई घुमने फिरने जाता है और ना ही इनमें पेड़-पौधों से लेकर फूल है जो किसी को आकर्षिक करें। बदहाल उद्यान के पीछे नपा की उद्यान शाखा में अमले के अभाव के साथ अनदेखी का आलम है। अब तक की नगर सरकरों ने विकास भले ही शहर में खूब किया हो लेकिन उद्यान किसी की प्राथमिकता में नहीं रहे। कहने का हर साल पौधरोपण होता भी खूब है लेकिन पौधें लगाने के लिए बनाए उद्यानों में हरियाली नहीं दिख रही है। उद्यान शाखा के कई कर्मचारी नपा की अपनी नोकरी छोड़ अफसरो के बंगलों पर चाकरी करने में लगे हुए है। ऐसे में लंबे समय से कायाकल्प की बाट जोह रहे उद्यान अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहे है