
संविदा की शवयात्रा निकाली ओर नियमितीकरण की मांग की
मंदसौर.
सविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संगठन की अनिश्चितकालीन हड़ताल लगातार जारी है। १३ वे दिन मंगलवार को सविदा की अर्थी निकालते हुए नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। गांधी चौराहा पर धरना देते हुए मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने अपनी दो सूत्रीय मांगो को पूरा करने के लिए गुहार लगाई। संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों द्वारा संविदा शवयात्रा निकालकर नियमितीकरण की मांग की। इस संविदा व्यवस्था की अर्थी निकालकर इसे जलाया गया। वर्तमान संविदा नीति का विरोध कर, नियमितीकरण की सुंदर, सुव्यवस्थित व्यवस्था लागू की जाए। अब हम रुकने और झुकने वाले नहीं है।
प्रदर्शन करते हुए उन्होंने कहा कि उनके साथी 2 एएनएम सिस्टर जो की एक रतलाम जिले की, दूसरी राजगढ़ जिले की एएनएम सिस्टर जिनकी हड़ताल के दौरान हृदयाघात से मृत्यु हुई है और काल के गर्त में समा गई। अब इनके असहाय बच्चे किसके भरोसे रहेंगे, क्या भविष्य होगा उन बच्चों का, ना अनुकंपा नियुक्ति, ना मेडिकल/बीमा क्लेम, ना पेंशन, जिन कर्मचारियों ने सरकार के लिए हर समय में साथ दिया उनके बच्चों को अनाथों की तरह छोड़ देना न्याय नहीं है। कई सालों से वह काम कर रहे है ऐसे में अब नियमित करने की मांग की। प्रांतीय स्तर संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ की भोपाल में हड़ताल के दौरान विभाग के स्वास्थ्य मंत्री से सिर्फ अपनी बात रखने पर 10 साथियों को जेल में डाला गया तथा एक को इतना प्रताडि़त किया गया की वह आज पैरालिसिस की स्थिति में अस्पताल में जूझ रहे है। जो अनुचूति है। हम संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघअ अंहिसा के मार्ग पर चल रहे है। बावजूद उसे दमन करने की कोशिश की जा रही है।
शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए संविदा शव यात्रा निकाली
संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ ने मुख्यमंत्री द्वारा 5 जून 2018 में सरकार सामान्य प्रशासन विभाग ने संविदा नीति घोषित की थी। इसमें उन्होंने कहा कि संविदा कर्मचारियों को रिक्त पदों पर नियमित किया जाएगा और जो नियमित नहीं किए जा सकेंगे उन्हें नियमित के समकक्ष 90 प्रतिशत वेतन दिया जाएगा। अपनी इस मांग को लेकर लंबे समय से आंदोलन कर रहे है। इसी को लेकर गांधी चौराहा से लेकर शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए शवयात्रा निकाली गई।
Published on:
28 Dec 2022 10:22 am
बड़ी खबरें
View Allमंदसौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
