script

अच्छी खबर दोनों मरीजों की रिपोर्ट आई नेगेटिव, अधिकारियों ने ली राहत की सांस

locationमंदसौरPublished: Mar 26, 2020 04:13:23 pm

Submitted by:

Vikas Tiwari

अच्छी खबर दोनों मरीजों की रिपोर्ट आई नेगेटिव, अधिकारियों ने ली राहत की सांस

corona_helpline.jpg

corona helpline

मंदसौर.

कोरोना वायरस का संक्रमण नहीं फैले इसको लेकर प्रशासन ने पूरी ताकत झौंक दी है। बुधवार के दिन प्रशासनिक अधिकािरयों सहित जिले के लिए अच्छी खबर भोपाल से आई। अधिकारियों द्वारा भेजे गए दोनों सेंपंल की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई। अब यूनिट में एक भी मरीज नहीं है। दूसरी ओर एहतियातन तौर पर जिले में ९० व्यक्तियों को होम आइशोलेशन पर है। जिनका समय-समय पर अपडेट स्वास्थ्य अधिकारियों से लेकर प्रशासनिक अधिकारी ले रहे है। कलेक्टर मनोज पुष्प ने रात को एमआईटी कॉलेज के पास बनाए गए आईशोलेशन वार्ड का निरीक्षण भी किया और पूरी जानकारी लेकर आवश्यक दिशा निर्देशदिए।
मेडिकल विशेषज्ञ डॉक्टर डीके शर्मा ने बताया कि दो जांच रिपोर्ट बुधवार को आई है। दोनों नेगेटिव है। अब तक ८ जांच रिपोर्ट भेजी गई थी। सभी नेगेटिव आई है। आइशोलेशन वार्ड में जो लोग भर्ती थे। सभी को घर भेज दिया गया है। और पूरी एहतियात बरतने के निर्देश दिए गए है।
कोरोना नियंत्रण वर्टिकल्स दल गठित
कलेक्टर मनोज पुष्प ने जिला स्तरीय कोरोना नियंत्रण वर्टिकल्स दल गठित किया है। गठित दल में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ऋषव गुप्ता को मानव संसाधन प्रबंधन, अतिरिक्त कलेक्टर बीएल कोचले को आवश्यक सेवाएं एवं राज्य स्तर पर समन्वय, जिला परियोजना अधिकारी जिला डॉ जेके जैन को सूचना, सम्पर्क एवं प्रचार प्रसार, आरएमओ जिला चिकित्सालय डॉ शौभा मण्डवारिया को दवा, उपकरण एवं लाजिस्टिक्स, जिला टीकाकरण अधिकारी जिला चिकित्सालय डॉ सुरेश सोलंकी को मेडिकल ट्रीटमेंट एवं हॉस्पिटल एवं जिला कार्यक्रम प्रबंधक राकेश शर्मा को मोबिलिटी सर्विसेज की जिम्मेदारी दी है।

ट्रेंडिंग वीडियो