scriptअब तीसरी आंख की नजर में होगा शहर का कन्याशाला स्कूल | Govt School Patrika News | Patrika News

अब तीसरी आंख की नजर में होगा शहर का कन्याशाला स्कूल

locationमंदसौरPublished: Jul 18, 2018 01:58:54 pm

Submitted by:

harinath dwivedi

अब तीसरी आंख की नजर में होगा शहर का कन्याशाला स्कूल

patrika

अब तीसरी आंख की नजर में होगा शहर का कन्याशाला स्कूल

मंदसौर.
शहर के एक निजी स्कूल से मासूम बच्ची के अपहरण के बाद उसके साथ हुई हैवानियत की घटना के बाद विभाग द्वारा स्कूलों को आनन-फानन में कैमरों से लेकर अन्य तमाम सुरक्षा इंतजामों को लेकर निर्देश जारी किए थे। विभाग के निर्देश के कुछ दिन बाद भी शहर के स्कूलों में हालात नहीं बदले थे। निजी स्कूलों में तो सुरक्षा चौकसी कर दी गई, लेकिन सरकारी स्कूल भगवान भरोसे ही है। ऐसे में पत्रिका ने उसी दौरान शहर के बीचो-बीच संचालित होने वाले महारानी लक्ष्मीबाई कन्या उमावि विद्यालय सहित अन्य स्कूलों के हालातों को स्कैन कर ‘परिजन हुए चौकन्ने, स्कूल में सख्ती’ शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी। गांधी चौराहा जहां कई ठेलागाडिय़ों से लेकर दुकानें लगती है और अनेक लोगों तथा मनचलों का आना-जाना लगा रहता है। ऐसे में इस परिसर में कक्षा ६टी से लेकर १२वीं तक की छात्राएं पढऩे आती है और यहां सुरक्षा के इंतजाम नहीं है। इस मामले को प्रमुखता से उठाया गया था। इसके बाद अब स्कूल प्रबंधन के द्वारा इस परिसर में चार कैमरें लगाए जाने का निर्णय लिया गया था। सरकारी स्कूलों में अब तक सरकार और विभाग की और से भले ही अब तक इसके लिए बजट का प्रावधान नहीं आया है और सरकारी स्कूलों में कैमरों सहित सुरक्षा इंतजामों में बजट ही बड़ी समस्या है। ऐसे में महारानी लक्ष्मीबाई कन्या उमावि स्कूल जहां १ हजार से ज्यादा छात्राएं आती है। उनकी सुरक्षा के लिए परिसर में कैमरें लगाए जाने का निर्णय लिया गया है। इससे अब यहां आने-जाने वाले से लेकर छात्राओं के आने-जाने से लेकर परिसर की तमाम गतिविधियों पर नजर रखी जा सकेगी। इससे छात्राओं को सुरक्षित माहौल इस परिसर में उपलब्ध हो सकेगा। प्राचार्य एसएस निगवाल ने बताया कि इसके लिए बजट तो नहीं आया है, लेकिन हम स्थानीय स्तर पर इसे पूरा करते हुए परिसर में चार कैमरें लगाने का काम कर रहे है। इससे छात्राओं की सुरक्षा के साथ पूरे परिसर पर निगरानी रख सकेगी।
————————–

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो