मंदसौरPublished: Jan 10, 2023 05:10:08 pm
Ashtha Awasthi
अमरूद ने बदली किस्मत, तीन साल में ही बना उन्नत
मंदसौर। परंपरागत खेती के दौरान प्राकृतिक मार से नुकसान झेल रहे बर्डियाखेड़ी गांव के किसान रामचंद्र ने अमरूद के उद्यान से न केवल खेती की दिशा बदली, बल्कि स्वयं के विकास की नई राह भी खोल दी। अब किसान की किस्मत बदल गई है। अमरूद के बंपर उत्पादन के चलते गांव में पहले खेरची रूप में बेचना शुरू किया फिर मांग अनुसार अन्य जगह भेजे। रामचंद्र के अनुसार ग्रामसभा में जब योजना के बारे में सुना तो पंचायत पहुंचकर जानकारी ली और नंदन फलोद्यान के तहत अमरूद का बगीचा लगाया। तीन वर्ष तक खूब मेहनत की।