झमाझम के साथ ओले भी गिरे, शहर में रहा इंतजार
झमाझम के साथ ओले भी गिरे, शहर में रहा इंतजार
मंदसौर
Published: June 21, 2022 10:41:15 am
मंदसौर.
शहर सहित जिले में धीरे-धीरे मानसून एक्टिव हो रहा है। वर्तमान में पूरे जिले में एक साथ मानसून सक्रिय नहीं हुआ है लेकिन कही-कही झमाझम तो कही रिमझिम बारिश का दौर जारी है। सोमवार को संजीत से लेकर भानपुरा व जिले में अन्य जगहों पर झमाझम बारिश हुई। लेकिन मंदसौर शहर में बारिश का इंतजार रहा। दिनभर आसमान पर बादल मंडराते रहे और हवाओं का दौर चल रहा। तो दिनभर धूप ने भी खूब तपाया। वहीं बीती रात को मंदसौर सहित पिपलियामंडी, मल्हारगढ़ सहित जिले में कई जगहों पर बारिश का दौर जारी रहा।
संजीत में गिरे ओले
सोमवार को तेज धूप और उमस ने लोगों को खूब तपाया। तीखी धूप के चलते गर्मी का दौर भी अधिक रहा। ऐसे में सोमवार को संजीत व भानपूरा क्षेत्र में झमाझम बारिश हुई। यहां तक की संजीत में तो ओले भी गिरे। आधे घंटे से अधिक समय की बारिश ने मौसम को ठंडा कर दिया। जिले में खंड बारिश का दौर जारी है। सोमवार सुबह ८ बजे तक २४ घंटे में मंदसौर में १७ मिमी, गरोठ .२ मिमी, मल्हारगढ़ ८ मिमी, संजीत ५ मिमी बारिश हुई। इधर मानसून की दस्तक के साथ किसानों ने खेतों को तैयार करने और बोवनी की तैयारी करना शुरु कर दी है।
सोमवार को तेज धूप और उमस ने लोगों को खूब तपाया। तीखी धूप के चलते गर्मी का दौर भी अधिक रहा। ऐसे में सोमवार को संजीत व भानपूरा क्षेत्र में झमाझम बारिश हुई। यहां तक की संजीत में तो ओले भी गिरे। आधे घंटे से अधिक समय की बारिश ने मौसम को ठंडा कर दिया। जिले में खंड बारिश का दौर जारी है। सोमवार सुबह ८ बजे तक २४ घंटे में मंदसौर में १७ मिमी, गरोठ .२ मिमी, मल्हारगढ़ ८ मिमी, संजीत ५ मिमी बारिश हुई। इधर मानसून की दस्तक के साथ किसानों ने खेतों को तैयार करने और बोवनी की तैयारी करना शुरु कर दी है।

झमाझम के साथ ओले भी गिरे, शहर में रहा इंतजार
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
