मंदसौर

उद्यानिकी के विद्यार्थियों ने ज्ञापन सौंपकर जताया विरोध

उद्यानिकी के विद्यार्थियों ने ज्ञापन सौंपकर जताया विरोध

मंदसौरJun 23, 2019 / 11:30 am

Nilesh Trivedi

उद्यानिकी के विद्यार्थियों ने ज्ञापन सौंपकर जताया विरोध

मंदसौर.
उद्यानिकी व कृषि महाविद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा निजीकरण का पिछले पखवाड़े भर से विरोध किया जा रहा है। इस दौरान इंदौर में प्रदर्शन कर रहे विद्यार्थियों के साथ प्रशासन व पुलिस के दुव्र्यवहार के विरोध में शहर के उद्यानिकी महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने नायब तहसीलदार वैभव जैन को एसडीएम के नाम ज्ञापन सौंपा। इसमें बताया कि लंबे समय से चल रहे आंदोलन के बाद भी सरकार ने कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाया है। विद्यार्थियों का प्रतिनिधिमंडल कृषि मंत्री व प्रमुख सचिव तक से मिला। लेकिन किसी ने कोई सुध नहीं ली। इंदौर में सीएम की निकाली जा रही अर्थी के दौरान पुलिस द्वारा रोकने की कोशिश करते हुए मारपीट की। यहां तकी पुरुष पुलिसकर्मियों द्वारा छात्राओं के साथ दुव्र्यवहार करते हुए मारपीट की है। जो की आपराधिक है। ज्ञापन में उन्होंने इंदौर में विद्यार्थियों के साथ मारपीट व दुव्र्यवहार करने वालें पुलिसकर्मियों को निलंबित करने की मांग की।
इंदौर में सीएम की निकाली जा रही अर्थी के दौरान पुलिस द्वारा रोकने की कोशिश करते हुए मारपीट की। यहां तकी पुरुष पुलिसकर्मियों द्वारा छात्राओं के साथ दुव्र्यवहार करते हुए मारपीट की है। जो की आपराधिक है। ज्ञापन में उन्होंने इंदौर में विद्यार्थियों के साथ मारपीट व दुव्र्यवहार करने वालें पुलिसकर्मियों को निलंबित करने की मांग की।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.