scriptदिनभर कॉलेज गेट पर ताला लगाकर धरने पर बैठे रहे छात्र, समझाते पहुंचे प्रोफेसर तो सभी ने सामुहिक रुप से पकड़े पैर | harticuhar collage news in madsaur | Patrika News

दिनभर कॉलेज गेट पर ताला लगाकर धरने पर बैठे रहे छात्र, समझाते पहुंचे प्रोफेसर तो सभी ने सामुहिक रुप से पकड़े पैर

locationमंदसौरPublished: Jun 25, 2019 11:34:46 am

Submitted by:

Nilesh Trivedi

दिनभर कॉलेज गेट पर ताला लगाकर धरने पर बैठे रहे छात्र, समझाते पहुंचे प्रोफेसर तो सभी ने सामुहिक रुप से पकड़े पैर

patrika

दिनभर कॉलेज गेट पर ताला लगाकर धरने पर बैठे रहे छात्र, समझाते पहुंचे प्रोफेसर तो सभी ने सामुहिक रुप से पकड़े पैर


मंदसौर.
निजीकरण के विरोध में उतरे उद्यानिकी महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने सोमवार को लगातार १४ घंटे तक कॉलेज गेट पर तालाबंदी कर धरना प्रदर्शन किया। और मांगों के पूरी नहीं होने तक अनिश्चितकालीन तालाबंदी प्रदर्शन जारी रखने की बात कही। महाविद्यालय प्रशासन ने पुलिस का सहयोग लेकर समझाने से लेकर मान-मनौव्वल तो कभी डराकर और कॅरियर का हवाला देने के साथ तमाम तरीकों से दिनभर में कई बार कॉलेज का ताला खुलवाने की कोशिश की। लेकिन छात्र नहीं मानें और डर भी नहीं। और गेट के बाहर अड़े रहे। वह महाविद्यालय प्रशासन से लिखित में मांगों को लेकर आश्वासन देने की मांग करते रहे। विश्वविद्यालय प्रशासन पर छात्रों का सहयोग नहीं करने का आरोप भी छात्रों ने लगाया। तो वाईस चासंलर से बात कर आश्वासन की बात आई तो भी छात्र लिखित आश्वासन पर ही अड़े और दिनभर यह दौर चलता रहा। रात तक छात्र कॉलेज गेट पर ताला लगाए धरने पर बैठे रहे और शाम होने के बाद स्टॉफ और पुलिस बाहर से ही लौट गया और सोमवार को भी स्टॉफ कॉलेज में प्रवेश ही नहीं कर सका।

और प्रोफेसर व डीन के पड़ गए पैर
छात्रों को समझाने के दौरान डीन डॉ. मिश्रा व प्रोफेसर डॉ. आरएस चुंडावत उनसे चर्चा कर रहे थे। इस दौरान कई बार सख्ती दिखाते हुए उन्हें गेट से हटाने की कोशिश की तो विद्यार्थियों ने अनोखे तरीके से अपना विरोध जारी रहा। गेट पर जमा सभी छात्रों ने सामुहिक रुप से प्रोफेसर व डीन के पैर पड़े और कुछ समय नहीं। करीब एक घंटे तक दोनों हाथ जोड़े वह प्रोफेसर के पैरों पर झुके हुए रहे। सुबह से लेकर रात तक छात्रों के साथ छात्राएं भी अपनी मांगों को डटी रही। इसके बाद पुलिस ने भी हर तरह से विद्यार्थियों को समझाने से लेकर चमकाने तक के प्रयोग कर ताले खुलवाने की कोशिश की। लेकिन कोई नहीं माना। प्रदर्शनकारी छात्रों का कहना था कि अनिश्चितकालीन तालाबंदी प्रदर्शन मांगे पूरी नहीं होने तक जारी रहेगा। दोपहर में करीब ३ -४ घंटे तक यहां पुलिस तैनात रही और समझाने की कोशिश की, लेकिन जब छात्र नहीं मानें तो वह लौट गए।

छात्रों की मांग वरिष्ठ कार्यालय भेजी
विद्यार्थियों की जो मांग है। वह सभी वरिष्ठ कार्यालय तक भेज दी है। विद्यार्थी लिखित आश्वासन की मांग पर अड़े है। उन्हें समझाने की कोशिश की है। -डॉ. एसएन मिश्रा, डीन, केएनके, उद्यानिकी महाविद्यालय, मंदसौर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो