मंदसौर

चौथे दिन खुले उद्यानिकी कॉलेज के ताले, लेकिन धरना जारी

चौथे दिन खुले उद्यानिकी कॉलेज के ताले, लेकिन धरना जारी

मंदसौरJun 28, 2019 / 12:17 pm

Nilesh Trivedi

चौथे दिन खुले उद्यानिकी कॉलेज के ताले, लेकिन धरना जारी


मंदसौर.
उद्यानिकी महाविद्यालय में विद्यार्थियों द्वारा किए जा रहे प्रदर्शन में गुरुवार को चौथे दिन महाविद्यालय गेट के ताले खोले गए। लगातार तालाबंदी प्रदर्शन चल रहा था। ताले तो खोले लेकिन विद्यार्थियों का अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन अब भी जारी है। कृषि मंत्री सचिन यादव से उद्यानिकी महाविद्यालय के विद्यार्थियों के प्रतिनिधिमंडल की हुई चर्चा के बाद ४८ घंटे के लिए छात्रों ने अपने आंदोलन को थोड़ा शिथिल करते हुए तालाबंदी प्रदर्शन वापस लिया और धरना जारी है।
उद्यानिकी में निजीकरण के विरोध में पिछले २० दिनों से प्रदर्शन कर रहे विद्यार्थियों ने सरकार तक अपनी बात पहुंचाने के लिए तीन दिनों तक कॉलेज गेट के ताले तक नहीं खुलने दिए तो लगातार धरना प्रदर्शन जारी है। कृषि मंत्री का पुतला फूंका तो प्रभारी मंत्री को ज्ञापन दिया। इन २० दिनों में हर स्तर से प्रदर्शन कर अपनी मांगों को उठाया। इसके बाद विद्यार्थियों की बात पर कृषि मंत्री ने मांगों पर ४८ घंटे में काम करने का भरोसा दिया। इसके बाद विद्यार्थियों ने कॉलेज गेट के बाहर से धरने से उठकर यहां गुरुवार को ताले खोले और परिसर में धरना जारी रखा। सोमवार सुबह ६ बजे से गेट पर लगे ताले गुरुवार को खुले तो कॉलेज के अंदर स्टॉफ पहुंचा और यहां चहल-पहल शुरु हुई और ठप पड़ा कामकाज फिर से शुरु हुआ। हालांकि पढ़ाई का काम आंदोलन की शुरुआत के बाद से ही प्रभावित हो रहा है। छात्रावास में रहकर पढ़ाई करने वाले सभी विद्यार्थी आंदोलन की राह पर अड़े हुए है। छात्रों का कहना है कि तीन दिन में मांगों पर सकारात्मक निर्णय नहीं होंगे तो फिर से तालाबंदी प्रदर्शन शुरु कर देंगे।

Home / Mandsaur / चौथे दिन खुले उद्यानिकी कॉलेज के ताले, लेकिन धरना जारी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.