मंदसौर

‘राहुलÓ शब्द ने कैसे पहुंचाया पुलिस को हत्या करने वालों तक….पढ़े खबर

‘राहुलÓ शब्द ने कैसे पहुंचाया पुलिस को हत्या करने वालों तक….पढ़े खबर

मंदसौरJun 04, 2020 / 09:56 pm

Vikas Tiwari

murder

मंदसौर.
भानपुरा पुलिस ने भैसोदामंडी में युवक की हत्या का खुलासा गुरुवार को किया। पुलिस ने इस मामले में पांच आरोपियों को पकड़ा और उनकी निशानदेही से हत्या में प्रयुक्त हथियार, मोबाइल सहित बाइक बरामद की। पुलिस ने तीनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया। जहां से तीन दिन के पुलिस रिमांड पर पांचों आरोपियों को सौंपा गया। पुलिस आरोपियों से हत्या के मामले में और पूछताछ करेगी।
गरोठ एएसपी विनोद ङ्क्षसह ने बताया कि 29 मई की रात को मोहमद ईशाक घर के बाहर घूम रहा था। इस दौरान एक बाइक सवार मोहममद ईशाक को अपने साथ कार धोने का बोल कर ले गया। उसके बाद ईशाक घर पर नहीं लौटा। पुलिस ने भैसोदा चौकी पर परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। ३१ मई को देवेंद्र प्रजापत के खेत के कुए से एक व्यक्ति का शव मिला। िजसकी पहचान ईशाक के रूप में हुई। मृतक के शरीर पर धारदान हथियार से चोंट के निशान, गले एवं हाथ में रस्सी के निशान मिले। इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की गई।
राहुल की गाड़ी शब्द ले गए पुलिस को आरोपियों तक
उपनिरीक्षक लाखन ङ्क्षसह राजपूत ने बताया कि इस मामले में करीब ४० से ५० लोगोंं से पूछताछ की। मृतक को छोटा भाई जो १६ साल का है। उससे चौथी बार जब फिर से पूछताछ करने गया तो उसने एक शब्द कहा कि जब बाइक सवार उसके भाई को ले जा रहा था तो उसके घर के बाहर खड़ी गाड़ी को लेकर ईशाक से उसने पूछा की यह गाड़ी राहुल की है क्या। उपनिरीक्षक राजपूत ने बताया कि उसके बाद राहुल नाम के लड़के को ढूंढा जिसके पास एटिका कार हो। और राहुल से पूछताछ की गई कि उसका कौन दोस्त परिचित है। उसने अलग-अलग नाम बताए। फिर आकश नायक का नाम भी बताया। जिसकी शिनाखत मृतक के भाई ने की और फिर आकश नायक से पूछताछ शुरु की।
जमीन के रूपए मिले थे तो बनाई फिरौती की योजना
उपनिरीक्षक राजपूत ने बताया कि आरोपी आकाश नायक ने अपनेे दोस्त लखन माली के साथ पैसे कमाने के लिए कोई बड़ा काम करने की योजना बनाई। योजना में एक ओर व्यक्ति की जरूरत थी तो उसमेंं कैलाश मेघवाल को शामिल किया। आरोपियों की योजनानुसार भैंसोदा निवासी मोहम्मद ईकबाल के पास कुछ दिन पूर्व जमीन विक्रय के लाखों रूपए होने की जानकारी मिली। उसके बाद उसके लड़के मोहम्मद ईशाक का अपहरण कर उसके पिता से फिरौती लेने की योजना बनाई गई। योजना के मुताबिक ईद के दो-तीन पूर्व आरोपी आकाश एवं कैलाश मोहमद ईशाक को लाईट डेकोरेशन के बहाने से बुलाने के लिए उसके घर गए थे। लेकिन ईशाक ने आने से मना कर दिया। जिसके बाद आरोपियों द्वारा ईद के बाद पुन: योजना बनाई। योजना के अनुसार २९ मई को आरोपी आकाश अपने मामा लाला की बाइक मांग कर लाया ओर ईशाक को कार धोने के बहाने बाइक पर बैठा कर बाबुलाल पाटीदार के कुए पर ले गया।
उन्होंने बताया कि जहां कैलाश पहले से ही मौजूद था। यहां पर लखन ने पीछे से आकर ईशाक की पीठ पर दराते से वार किया। तीनों ने मिलकर ईशाक को संतरे के बगीचे में ले जाकर गिरा दिया। जब ईशाक तीनों के काबू में नहीं आया तो कैलाश ने फोन लगा कर अपने भाई राजू व बंशी को भी बुलाया । आरेापियों ने मृतक ईशाक से ३० लाख रूपए की मांग की गई। किन्तु मृतक के विरोध करने पर लखन ने दराते से सिर में वार किए ओर उसके हाथ पैर रस्सी से बांध दिए। आकाश ने गले में साफी लपेट कर गला घोंट दिया। जिससे ईशाक की मृत्यु हो गई। आरोपियों ने मिल कर साक्ष्य छुपाने की नियत से मृतक का मोबाईल, चप्पल, रस्सी व दराता झाडिय़ों में छिपा कर मृतक ईशाक के शव केा खेत में ले जाकर देवेन्द्र प्रजापत के कुए में फेंक दिया। उपनिरीक्षक राजपूत ने बताया कि इस मामले में लखन माली उम्र 27 वर्ष निवासी भैंसोदा, आकाश नायक उम्र 19 वर्ष निवासी भैंसोदा, राजु िमेघवाल उम्र 24 वर्ष निवासी भैंसोदा, कैलाश मेघवाल उम्र 22 वर्ष निवासी भैंसोदा और बंशीलाल मेघवाल उम्र 27 वर्ष निवासी भैंसोदा को पकड़ लिया है। आरोपियों की निशानदेही से मृतक का मोबाईल, मृतक की चप्पल, रस्सी, दराता व घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद कर ली है।

Home / Mandsaur / ‘राहुलÓ शब्द ने कैसे पहुंचाया पुलिस को हत्या करने वालों तक….पढ़े खबर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.